Bihar Politics: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान से देश भर में सियासी भूचाल आ गया है। विपक्ष लगातार मोहन भागवत के बयान पर तीखा पलटवार कर रहे हैं। दरअसल, बीते दिन आरएसएस प्रमुख ने भारत की घटती जनसंख्या दर पर चिंता जताते हुए 2 अधिक या 3 बच्चे करने की सलाह दी थी। वहीं अब उनके इस बयान का देश भर में विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी पलटवार किया है।
पहले राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आज देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सदाकात आश्रम पहुंचे थे। जहां उन्होंने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है। उन्होंने बताया कि अपने अंतिम समय में राजेंद्र प्रसाद सदाकात आश्रम में ही रहते थे। वहीं इसके बाद बिहार सरकार पर और आरएसएस प्रमुख पर हमला बोला।
मोहन भागवत कर लें शादी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से जब पूछा गया कि एक ओर जहां जनसंख्या नियंत्रण की बात हो रही है इसके लिए सरकार प्रोत्साहन राशि दे रही है। वहीं दूसरी ओर मोहन भागवत तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं जिसको लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि पहले तो उन्हें खुद शादी कर लेना चाहिए ताकि वो बच्चा पैदा कर लें। फिर आरएसएस के लोगों को सलाह दें। देश को रसातल में ले जाने की काम कर रहे हैं।
अडानी को बचाने में लगी सरकार
मालूम हो कि बिहार में लगातार स्मार्ट मीटर का विरोध हो रहा है। कांग्रेस स्मार्ट मीटर के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में जब अखिलेश सिंह ने स्मार्ट मीटर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, स्मार्ट मीटर पर लड़ाई आगे भी जारी रहेगा। स्मार्ट मीटर अडानी का है। इस लिए केंद्र सरकार अडानी को बचाने के लिए ये सब कर रही है ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या ही कर लेंगे।
नरोतम की रिपोर्ट