Bihar Politics: बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर इस मामले में राजनीति में खूब हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों से बातचीत कर उनको समर्थन दिया था। वहीं अब इस मामले में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि पेपर लीक मामले में राजद के लोगों का हाथ होता है।
राजद के लोग फैला रहे अराजकता
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद के लोगों ने प्रदेश में अराजकता फैलाया है। नियुक्ति के नाम पर अभ्यर्थियों से जमीन ली। उन्होंने दावा किया कि पेपर लीक मामले में राजद के लोगों का हाथ होता है। डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि वो अपने पीएस प्रीतम के बारे में क्यों नहीं बात करते हैं। पीएस प्रीतम का नाम पेपर लीक मामले में सामने आया था उसके बारे में क्यों नहीं बोलते हैं।
अभ्यर्थियों को भड़काते हैं
उपमुख्यमंत्री उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के सत्याग्रह में शामिल होंगे। इसपर उन्होंने कहा निश्चित तौर पर यह लोग उन्माद फैलाते हैं और बच्चों को भड़कते हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन राष्ट्रीय जनता दल के उन्मादी प्रवृत्ति से बिहार पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। उस दिन देश में बिहार एक नंबर पर चला जाएगा।
रेगुलर बैठक है
बता दें कि डिप्टी सीएम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे। दिल्ली में आज भाजपा कोर कमेटी की बैठक होने वाली है। बैठक में भाजपा के सभी नेता शामिल होंगे। वहीं इसको लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कोर कमेटी की बैठक दिल्ली में होने वाली है। हम लोगों का यह रेगुलर बैठक है।