PATNA : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में गाँधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास धरना पर बैठ गए है। हालाँकि इस मामले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गयी है। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है की पता चला है की प्रशांत किशोर द्वारा अपने लगभग 150 कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान, पटना स्थित गांधी मूर्ति के समीप 5-सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है।
जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है की पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार धरना-प्रदर्शन के लिए पटना के गर्दनीबाग में स्थल चिन्हित किया गया है। यहीं पर विगत लगभग सात वर्षों से सभी राजनैतिक दल अपनी मांगों को लेकर उसी चिन्हित स्थल पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करते हैं।
प्रशांत किशोर द्वारा बिना अनुमति के प्रतिबंधित एवं अनधिकृत स्थल पर धरना देना ग़ैर-क़ानूनी एवं स्थापित परंपरा के विपरीत है। इसके लिए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए नोटिस निर्गत किया जा रहा है तथा धरना कार्यक्रम को निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में स्थानांतरित करने को कहा जा रहा है, अन्यथा आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।