Haryana Chunav Result: लालू यादव के दामाद की बढ़ी मुश्किलें, रेवाड़ी के वोटरों का भरोसा चिरंजीव राव से डगमगाया

Haryana Chunav Result: हरियाणा में आ रहे चुनाव परिणाम में बिहार में लालू यादव को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. राजद सुप्रीमो लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव हरियाणा के रेवाड़ी से कांग्रेस के टिकट पर उतरे थे. मंगलवार को हो रही मतों की गिनती में चिरंजीव राव 10 राउंड की गिनती के बाद 10845 वोटों से पिछड़ गए हैं. चिरंजीव को जहां 31244 वोट आए हैं वहीं भाजपा के लक्ष्मण सिंह यादव को 42089 वोट आए हैं. इस तरह चिरंजीव राव 10845 वोटों से पीछे हो गए हैं.
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने भी चिरंजीव राव के लिए वीडियो जारी कर जनता से वोट देने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि मुझे पूरा भरोसा है कि चिरंजीव राव जीतकर फिर से विधानसभा पहुंचेंगे और अहिरवाल क्षेत्र के लोगों को उनका हक दिलाएंगे. हरियाणा में बनने जा रही कांग्रेस पार्टी की सरकार में अपनी बड़ा भूमिका निभाएंगे.
चिरंजीव राव का चुनाव प्रचार करने के लिए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी रेवाड़ी गए थे. रेवाड़ी में बड़ी संख्या बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रवासी वोटरों के होने के कारण चिरंजीव को उम्मीद थी कि तेज प्रताप के चुनाव प्रचार में उतरने से उन्हें बड़ा फायदा होगा. तेज प्रताप ने चुनाव प्रचार के बाद भरोसा भी जताया था कि उनके बहनोई चिरंजीव राव को बड़ी जीत मिलेगी. यहां तक कि चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में भी रेवाड़ी में कांग्रेस के लिए बढ़त की संभावना दिखी थी. हालांकि मतों की गिनती में सबकुछ भिन्न नजर आ रहा है.
रेवाड़ी विधानसभा के लिए कुल 19 राउंड की गिनती होनी है. इसमें 10 राउंड की गिनती हुई है. चिरंजीव फ़िलहाल बाद 10845 वोटों से पिछड़ गए हैं. ऐसे में अब उन्हें एक बड़े अंतर को पाटकर आगे बढना होगा. 2019 के विधानसभा चुनावों में चिरंजीव राव को 1317 वोटों से जीत मिली थी. चिरंजीव राव के पिता अजय सिंह यादव चार बार रेवाड़ी से विधायक चुने गए. ऐसे में इस इलाके में अपना मजबूत गढ़ बताने वाले चिरंजीव के लिए अब तक कि गिनती एक बड़े झटके के समान है. साथ ही यह लालू यादव के लिए भी निराश करने वाली स्थिति है क्योंकि उनके दामाद को झटका लगता दिख रहा है.