बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Hemant Soren Oath : झारखंड से बड़ी खबर, हेमंत सोरेन आज बनेंगे मुख्यमंत्री, राजद के विधायक नहीं लेंगे मंत्री पद की शपथ, जानिए क्यों

सोरेन के झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल कीं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को केवल 24 सीटें ही हासिल हुईं। अगले कुछ दिनों में हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल सदस्यों को शामिल करेंगे.

Hemant Soren Oath
Hemant Soren Oath - फोटो : news4nation

Hemant Soren Oath : हेमंत सोरेन गुरुवार 28 नवंबर को रांची के मोराबादी मैदान में एक भव्य समारोह में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वे चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शाम 4 बजे शपथ दिलाएंगे। हालाँकि हेमंत सोरेन के साथ उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों को शपथ नहीं दिलाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन अकेले शपथ लेंगे और विधानसभा में विश्वास मत के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। ऐसे में झारखंड में चार विधानसभा सीटों पर चुनाव जीतने वाली राजद के किसी भी नेता को फ़िलहाल मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई जाएगी. 


बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झारखंड में छह सीटों पर राजद के प्रत्याशी उतारे थे. इसमें चार सीटों पर राजद को जीत मिली थी. माना जा रहा है कि देवघर के विधायक सुरेश पासवान और गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव में से किसी एक को हेमंत मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है. सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव ने दो मंत्री पद मांगा है. वहीं हेमंत सोरेन उन्हें सिर्फ एक मंत्री की जगह देने को इच्छुक हैं. 

अगले चरण में मंत्रियों की शपथ

सूत्रों  के अनुसार अगले कुछ दिनों में हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल सदस्यों को शामिल करेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह कुछ दिनों बाद होगा. इसमें कम से कम 10 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. मंत्री पद में किस दल के कितने नेताओं को शामिल किया जायेगा इसका फैसला भी सीएम पद की शपथ लेने के बाद इंडिया की होने वाली बैठक में तय होगा. 


कौन-कौन शामिल हो रहे हैं?

इस समारोह में इंडिया ब्लॉक के प्रमुख सदस्यों सहित कई महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। सोरेन ने पिछले दिनों दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था. हेमंत सोरेन ने जनता से अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अपील की और इस कार्यक्रम के लिए एक लाइव स्ट्रीम यूट्यूब लिंक भी साझा किया। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले राजनीतिक नेताओं में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू, सीपीआई (एमएल) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, आप नेता अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे. 

भाजपा को लगा बड़ा झटका :

एक दिन पहले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए हेमंत सोरेन ने कहा, "इस महत्वपूर्ण अवसर पर ऐसे सम्मानित नेताओं का हमारे साथ आना बहुत खुशी की बात है।" सोरेन के झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल कीं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को केवल 24 सीटें ही हासिल हुईं।


Editor's Picks