बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Amit Shah in Bihar: गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं बिहार ! विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं को देंगे विशेष टास्क, ये है शेड्यूल

नए साल के शुरुआत के साथ ही बिहार में सियासी संग्राम भी तेज होने की उम्मीद है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा भी शामिल हो सकता है. भाजपा के नेताओं को विशेष टास्क देने के लिए अमित शाह जनवरी के पहले सप्ताह में बिहार आ सकते हैं.

Amit Shah in Bihar
Amit Shah in Bihar- फोटो : news4nation

Amit Shah in Bihar: गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने बिहार के दौरे पर आ सकते हैं. उनका बिहार दौरा संभवतः 6 जनवरी को होगा. सूत्रों के अनुसार अमित शाह का बिहार दौरा दो दिवसीय होगा इसमें वे बिहार भाजपा के नेताओं के साथ बैठक करने के अलावा पटना साहिब  गुरुद्वारा में दर्शन भी दर्शन के लिए जा सकते हैं.  



अमित शाह का वर्ष 2025 के पहले सप्ताह में भी बिहार दौरा अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बताया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि भाजपा अभी से बिहार विधानसभा की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है. इसके लिए चरणबद्ध तरीके भाजपा सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम करेगी. 


भाजपा को मजबूत करने की जिम्मेदारी 

दरअसल, इसी वर्ष के आरंभ में नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए के साथ बिहार में सरकार बनाई. इसके बाद लोकसभा चुनाव में एनडीए को बिहार में पिछले चुनाव की तुलना में कम सीटें हैं. हालाँकि पिछले महीने हुए चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव में एनडीए को शानदार सफलता मिली. चारों सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी जीतने में सफल रहे. इसमें दो सीटों पर भाजपा उम्मीदवार विजयी रहे. अब जीत के इसी क्रम में अगले विधानसभा चुनाव तक अमित शाह चाहते हैं. 


भाजपा नेताओं का निकालेंगे लेखा-जोखा 

अमित शाह अभी से बिहार की विभिन्न विधानसभा सीटों पर अपने दल की स्थिति, विधायकों के कामकाज का लेखाजोखा, अगले चुनाव में गठबंधन सहयोगियों संग सामंजस्य स्थापित करना, एनडीए की एकजुटता सहित विपक्षी दलों के खिलाफ अभी से आक्रामक रुख अपनाने पर अहम सुझाव दे सकते हैं. साथ ही केंद्र एवं राज्य की एनडीए सरकारों की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोग जानें उसे लेकर जागरूकता फ़ैलाने का विशेष टास्क भी दिया जा सकता है. ऐसे में अगले महीने का अमित शाह का संभावित दौरा बेहद अहम हो सकता है. 

वंदना की रिपोर्ट 

Editor's Picks