Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के नेतृत्व कौन करेगा इसे लेकर घटक दलों के बीच अलग अलग किस्म की बयानबाजी का दौर जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक सवाल के जवाब में कहा था कि 2025 बिहार चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा यह हम बाद में तय करेंगे.
शाह के इस बयान पर शनिवार को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा बिहार में 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. उन्होंने एनडीए में नेतृत्व में मुद्दे पर किसी प्रकार की तनातनी को सिरे से ख़ारिज किया.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने पर विपक्ष के कुछ नेताओं की आई टिप्पणियों पर संजय झा ने कहा कि वे लोग स्तरहीन हो चुके हैं. गौरतलब है कि सीएम नीतीश की अचानक से तबीयत खराब हो जाने के कारण 20 दिसम्बर के उनके सारे कार्यक्रम रद्द करने पड़े थे. इसे लेकर विपक्ष के कुछ नेताओं ने टीका-टिप्पणी की थी. इस पर अब संजय झा ने पलटवार किया.
वहीं सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर राजद नेताओं द्वारा सवाल उठाने पर झा ने कहा सत्ता में रहते हुए ये लोग (राजद) कभी भी कहीं यात्रा करने नहीं जाते थे. वहीं नीतीश कुमार पूरे बिहार में 20 साल से घूम रहे हैं. यात्रा कर रहे हैं. उनके बारे में कौन क्या बोल सकता है इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा . बिहार की जनता सब देख रही है.
शाह ने नहीं किया अपमान
गृह मंत्री अमित शाह पर डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का कांग्रेस सहित अन्य दलों द्वारा लगाए गए आरोप पर संजय झा ने कहा कि कांग्रेस ने ही हमेशा उनका अपमान किया है. अमित शाह ने कोई गलत बात नहीं कही. शाह ने जो बयान दिया उस समय मैं भी सदन में मौजूद था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक अम्बेडकर को भारत रत्न नहीं दिया. उनको भारत रत्न कब मिला यह कांग्रेस बताए.
केजरीवाल पर बोला हमला
वहीं अम्बेडकर मुद्दे को लेकर अरविंद केजरीवाल द्वारा केंद्र सरकार को समर्थन वापसी के लिए नीतीश कुमार को पत्र लिखे जाने पर उन्होंने कहा कि जदयू ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इन पत्रों का कोई मतलब नहीं है. हम एनडीए के साथ हैं. अरविंद केजरीवाल की भावना क्या है यह वही बताए. अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा जिन्होंने कोरोना के समय में बिहार के लोगों को बॉर्डर पर छोड़ दिया और नीतीश कुमार ने एक-एक व्यक्ति को घर पहुंचने का काम किया. वह अरविंद केजरीवाल बिहार के लिये क्या बोलेंगे.
बिहार बना निवेशकों की पसंद
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में 1.80 लाख से ज्यादा के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर होने पर संजय झा ने ख़ुशी जताते हुए कहा बिल्कुल यह बदलते बिहार की तस्वीर है. आने वाले 5 साल में बिहार कहां से कहां पहुंचेगा यह देख लीजियेगा. उन्होंने बिहार को निवेशकों का सबसे पसंदीदा गन्तव्य बताया.
अभिजीत की रिपोर्ट