बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics : जदयू नेता मधुरेंदु पाण्डेय ने की सीएम नीतीश के प्रगति यात्रा की सराहना, कहा शीतलहर के बीच निकला कारकेड, ताकते रह गए विपक्षी

Bihar Politics : जदयू नेता मधुरेंदु पाण्डेय ने सीएम नीतीश के प्रगति यात्रा की सराहना की है. उन्होंने कहा की शीतलहर के बावजूद मुख्यमंत्री का कारकेड निकला और विपक्षी ताकते रह गए...

Bihar Politics : जदयू नेता मधुरेंदु पाण्डेय ने की सीएम नीतीश के प्रगति यात्रा की सराहना, कहा शीतलहर के बीच निकला कारकेड, ताकते रह गए विपक्षी

PATNA : जदयू नेता डॉ.मधुरेंदु पांडेय ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कारकेड अपने पूर्व निर्धारित यात्रा पर इस शीतलहर के बीच भी निकला और विपक्षी देखते रहे। पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें विपक्षी बयानों से कुछ लेना-देना नहीं है,केवल सूबे की जनता का विकास ही सर्वोपरि है। अतः वे अपने धुन व गुण के साथ प्रगति यात्रा पर निकले हैं।

पाण्डेय ने कहा की बयानवीर विपक्षी खेमे के  लिए परेशानी का सबब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता से मिले आशीर्वाद से है। बिहार विधानसभा उपचुनाव परिणामों की चिंता से विपक्ष खेमे की नींद हराम हो गई है। हड़बड़ी में बेतुके बयानबाजी पर उतर आए हैं। पाण्डेय ने कहा की विपक्ष घबराया हुआ है।

डॉ पांडेय ने सीधे अंदाज में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना सभी ने की है और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सूबे की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति मौन स्वीकृति दे दी है। यादगार पल है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा। जिसकी बदौलत जिलों में विकास की गंगा बह रही है।

Editor's Picks