khesari Lal Yadav : बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही करीब 10 महीने का समय शेष है. लेकिन अभी से बिहार में चुनाव लड़ने वाले नये नये चेहरे सियासत के मैदान में आने के संकेत देने लगे हैं. इसमें एक बड़ा नाम भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव का है. उन्होंने रविवार को विधानसभा चुनाव के पहले बिहार के लोगों के नाम बड़ी अपील की.
khesari Lal Yadav ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर संकेत दिया कि वे विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं. इसके लिए बिहार के लोगों से जाति-पाती की दीवार तोड़ने और बिहार के उज्ज्वल भविष्य के साथ होने की बात कही. उन्होंने बिहार से भागने यानी पलायन नहीं करने बल्कि कुछ लोगों को भगाने की अपील की.
उन्होंने कहा, "ना जात हूँ, ना पात हूँ… मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूँ! आप जहाँ खोजियेगा, वहां आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा। मैं ना नौकरी दे सकता हूँ, ना घर में अनाज पंहुचा सकता हूँ, लेकिन मैं अपने क्षमता अनुसार हर उस ममता और अपने भाइयों का आवाज जरूर बन सकता हूँ।
वे आगे लिखते हैं, हम जब हम दूसरे राज्यों में होते हैं, तो हम बिहारी होते हैं, लेकिन जब अपने घर बिहार में आते हैं, तो जात-पात की दीवारें हमें अलग-अलग कर देती हैं। इसका राजनीतिकरण होने से बचिए और बचाइए, बात बिहार के आने वाले कल की है! मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया, पर मेरा सवाल उन सबों से है जो पढ़े-लिखे हैं, वो कब जागेंगे? अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर बिहार को उन्नति की ओर ले जाएं। भगाओ, भागो मत!'
हालाँकि उन्होंने किसी सियासी दल के साथ जुड़ने को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन माना जा रहा है कि वे इस बार चुनाव में उतर सकते हैं. इसी कारण अभी से बिहार के लोगों के नाम संदेश दे रहे हैं. इसमें बिहार के लोगों से जागने की बातें की गई हैं.