बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर मंत्री मंगल पाण्डेय ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कहा पीएम मोदी ने सीमा से लेकर आंतरिक सुरक्षा तक किया सुरक्षित

मंत्री मंगल पाण्डेय ने तेजस्वी यादव पर किया हमला

PATNA : बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने  कहा है कि तेजस्वी यादव को देश और प्रदेश की एनडीए सरकार को कोसने व आरोप लगाने से पहले अपने माता-पिता के भयावह शासनकाल को याद करना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने  कहा कि महाराष्ट्र में हुई  बाबा सिद्दीकी की  हत्या को लेकर तेजस्वी यादव का यह कहना कि एनडीए सरकार में देश में कोई सुरक्षित नहीं है, सरासर बेबुनियाद व बेतुका आरोप है।

मंगल पाण्डेय ने कहा है कि पूरे देश में आज लोगों को देश की सीमा से लेकर आंतरिक सुरक्षा तक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व की एनडीए सरकार पर भरोसा है। एनडीए सरकार ने न केवल देश की सीमा की सुरक्षा को पुख्ता किया है बल्कि आए दिन होने वाले आतंकी वारदातों पर कारगर अंकुश लगा कर आम लोगों में सुरक्षा का भाव भी पैदा किया है।  

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने सुशासन व कानून का राज स्थापित किया है। अपराध की सामान्य घटनाओं के खिलाफ भी कानून सख्ती से अपना काम करता है और अपराधी कोई भी हो बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप व भेदभाव के उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती है।

Nsmch

मंत्री मंगल पाण्डेय ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासन काल पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में अपराधी कानून को ठेंगे पर रख कर कोहराम मचाते थे और प्रदेश की जनता डरी-सहमी रहती थी। एनडीए सरकार को आरोपित करने से पहले तेजस्वी यादव को एक बार भय व दहशत के उन गुजरे दौर को भी याद कर लेना चाहिए, जिसके स्मरण मात्र से आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

ऋतिक की रिपोर्ट

Editor's Picks