बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Political News : पटना में दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिली सांसद डॉक्टर मीसा भारती, कहा सरकार गरीबों की रक्षा करने में है विफल

Bihar Political News : अपने संसदीय क्षेत्र एक गांव में जाकर सांसद मीसा भारती ने गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की, वहीँ कहा की नीतीश सरकार गरीबों की रक्षा करने में पूरी तरह विफल है....पढ़िए आगे

Bihar Political News : पटना में दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिली सांसद डॉक्टर मीसा भारती, कहा सरकार गरीबों की रक्षा करने में है विफल
नीतीश सरकार पर हमला - फोटो : AMLESH KUMAR

PATNA : बिहार के डबल इंजन की नीतीश सरकार गरीबों एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को न्याय दिलाने में पूरी तरह विफल रह रही है। बिहार में आये दिन लूट, हत्या और बलात्कार जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने में सरकार पूरी तरह से विफल रह रही है। अगले विधानसभा चुनाव में राजद की सरकार बनेगी तो बिहार में चहुमुखी विकास की नदियाँ बहेगी। युवाओं को रोजगार का भरपूर अवसर मिलेगा। उक्त बातें आज पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के स्थानीय सांसद डॉ मीसा भारती ने हुंकार भरते हुए कहा।

बताते चलें की पिछले दिनों बिक्रम विधानसभा क्षेत्र की एक महादलित परिवार के शादीशुदा महिला के साथ धान की कटनी के दौरान सामूहिक रूप से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इसकी सूचना के बाद आज डॉ मीसा भारती पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंची। उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है। बिहार में चारों तरफ अराजकता की स्थिति बनी हुई है। वहीँ देश में बेरोजारी और महंगाई की मार से गरीबों को जीना मुश्किल हो गया है। युवाओं को रोजी रोजगार नहीं मिलने से अराजकता जैसी स्थिति बनती जा रही है। डॉ मीसा भारती ने दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़िता के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अबतक महिला आयोग हो या, राज्य पिछड़ा आयोग हो या मानवाधिकार आयोग हो किसी ने अबतक इस इस घटना में पीड़ित हुई महादलित परिवार के परिजनों से मिलने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने इन सभी आयोगों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बहुत दुखद स्थिति है। आखिर अबतक ये सभी आयोग क्या कर रही है? ये लोग किस लिए है? जब ये लोग गरीबों को नहीं न्याय दिलाएंगे तो कौन दिलाएगा? उन्होंने कहा कि मैं इस पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक आवाज उठाऊंगी और न्याय दिलाने की प्रयास करूंगी। 

इस दौरान मीसा भारती गरजते हुए राज्य सरकार को पूरी तरह से जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि आज रोज कहीं ना कहीं बड़े पैमाने पर लूट डकैती, हत्या , और बलात्कार जैसी घटनाएं घटित होना आम बात हो गई हैं। दूसरी ओर डॉ मीसा भारती ने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की डबल इंजन पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि इनकी नियत अगर बिहार की विकास करने की रहती तो अबतक बिहार में कल कारखाने क्यों नहीं खुले? उन्होंने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी नियत ही विकास करने की नहीं रही है। सिर्फ विकास की नाम लेकर बिहार की जनता को बरगलाने की काम किया है। वहीं डॉ मीसा भारती ने अगले विधानसभा चुनाव में राजद गठबंधन की सरकार बनने की दावे के साथ हुंकार भरते हुए कहती है की आने वाले विधानसभा में चुनाव में राजद की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी ।इसके बाद बिहार में विकास की गंगा बहेगी,युवाओं को भरपूर रोजी - रोजगार का   अवसर प्रदान होंगे । उन्होंने यादव को अगला मुख्यमंत्री घोषित करते हुए कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार राज्य की चौमुखी विकास करेगी। युवाओं को अपील करते हुए कहा कि आपलोग अगले विधानसभा चुनाव में राजद की सरकार बनाए। आपको रोजी रोजगार के अवसर मिलेगा।

इस अवसर पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, हैप्पी यादव समेत बड़े पैमाने पर राजद नेताओं और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं इस दौरान डॉ मीसा भारती का जगह जगह कार्यकताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान वे कई अन्य जगहों पर भी कई जिसमें बिक्रम में ठेकेदार गब्बू सिंह के माता श्री की, धाना में कौशल यादव की माता श्री के श्राद्धकर्म में मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। वहीं पालीगंज अनुमंडल के रामपुर नगवां गांव निवासी रहे प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शिक्षाविद स्व बिरजा प्रसाद सिंह यादव घर जाकर आज उनकी पांचवीं पुण्य तिथि पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत शत नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

पटना से अमलेश की रिपोर्ट 



Editor's Picks