Prashant Kishore In Custody: जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी BPSC परीक्षा से संबंधित आंदोलन के दौरान हुई। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने इस बात की पुष्टि की। पीके गांधी मैदान में अनशन पर बैठे थे, जब पुलिस ने उन्हें सुबह लगभग 3:45 बजे हिरासत में लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें एम्स में चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया।डीएम के अनुसार, पीके को 10 बजे के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। वर्तमान में, उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। किसी भी व्यक्ति को उनसे मिलने की अनुमति नहीं है। दूसरी ओर, पीके की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी प्रारंभ हो चुका है। समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और हंगामा कर रहे हैं।जनसुराज पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि पटना पुलिस ने पीके के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया है। इससे पूर्व गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के साथ मारपीट की गई थी। पुलिसकर्मियों ने उन्हें थप्पड़ भी मारे। इस घटना के बाद राजनीतिक हलचल की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में पटना में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
जनसुराज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से पटना पुलिस पर अनशन को जबरन तुड़वाने का आरोप लगाया है। जनसुराज ने X पर लिखा कि 'पुलिस प्रशासन ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से एम्स ले जाकर उनके अनशन को समाप्त करने का प्रयास किया। जब प्रशासन इस प्रयास में असफल रहा, तो उन्होंने प्रशांत किशोर को एक नई जगह पर ले जाने की कोशिश की। एम्स के बाहर प्रशांत किशोर को देखने के लिए जुटी भीड़ पर पुलिस ने क्रूरता से लाठीचार्ज किया।'
बिहार के लिए सोमवार का दिन हंगामेदार रहेगा। बताया जा रहा है कि पुलिस पीके को लेकर नौबतपुर की ओर ले जा रही है।
सुबह साढ़े तीन बजे हिरासत में लिए गए
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अनशन कर रहे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार आधी रात के बाद गांधी मैदान से उन्हें हिरासत में लिया गया और एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। जब पुलिस प्रशांत किशोर को लेने पुलिस गांधी मैदान पहुंची तो वहां जमकर बवाल हुआ। अभ्यर्थी और पीके के समर्थक प्रशांत किशोर को पकड़ लिए और पुलिस को रोकने लगे। जिसके बाद पुलिस औऱ समर्थकों में झड़प हुई। इस दौरान जनसुराज ने आरोप लगाया है कि पीके को पुलिस ने थप्पड़ भी मारी है। जनसुराज ने आरोप लगाया है कि पीके को पुलिस ने थप्पड़ मारा है।
पहले पीके को लेकर एम्स पहुंची पुलिस
गांधी मैदान से पीके को जबरन उठाने के बाद पुलिस उन्हें लेकर एम्स पहुंची। दरअसल, पटना पुलिस प्रशांत किशोर को अरेस्ट कर AIIMS ले कर गई लेकिन वहां उन्हें एडमिट नहीं करा सकी। जब पटना पुलिस प्रशांत किशोर को लेकर AIIMS पहुंची तो पीके के समर्थकों ने भारी बवाल किया। पीके के समर्थक और बीपीएससी अभ्यर्थी एंबुलेंस के आगे लेट गए। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हटाने की कोशिश की। समर्थक और अभ्यर्थी पीके को लेकर जाने से पुलिस को रोक रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने एम्स के बाहर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने अभ्यर्थी और पीके के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया है। इस दौरान एम्स के बाहर भारी बवाल देखने को मिला है।
अज्ञात जगह ले जा रही पुलिस
इसके बाद पुलिस उन्हें पटना से बाहर नौबतपुर इलाके की तरफ लेकर बढ़ी है और किसी अज्ञात जगह लेकर जा रही है। इस बीच प्रशांत किशोर का अनशन जारी है। मालूम हो कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पीके 5 दिनों से पटना के गांधी मैदान में अनशन कर रहे थे। वहीं अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और अज्ञात जगह ले जा रही है।
गांधी मैदान बंद और राज्यव्यापी प्रदर्शन का ऐलान
दूसरी ओर पुलिस ने गांधी मैदान के सभी गेट बंद कर दिए हैं। इसके विरोध में जन सुराज ने आज पूरे बिहार में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। वहीं, दूसरी ओर बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर महागठबंधन ने भी बिहार में प्रतिरोध मार्च निकालने की घोषणा की है। आरजेडी और अन्य सहयोगी दलों की छात्र इकाइयों के नेता प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करेंगे। जन सुराज की ओर से इस मामले में आज हाईकोर्ट में याचिका दायर किए जाने की संभावना है। प्रशांत किशोर और उनके समर्थक बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं की जांच और परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं।