PM Modi Bihar Tour: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. पीएम लगभग 12,100 करोड़ रुपये की सौगात बिहार को देने वाले हैं. पीएम दरभंगा एम्स समेत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. इसके साथ ही वह दरभंगा में बायपास पर बनी नई रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे जिसका लाभ बिहार को मिलेगा.पीएम 15 नवंबर को बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर गांव में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे. यहां से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करेंगे.
बिहार के दरभंगा जिले में 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास होने जा रहा है. यह परियोजना मिथिलांचल, उत्तर बिहार, और नेपाल के लाखों लोगों के स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. दरभंगा एम्स के निर्माण की प्रक्रिया में कई वर्षों तक राजनीतिक खींचतान और विवाद बने रहे, लेकिन अब इसके शिलान्यास से लोगों में उत्साह का माहौल है.दरभंगा में एम्स की घोषणा पहली बार 2015-16 में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा की गई थी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल का हिस्सा था। लेकिन एम्स की जमीन को लेकर केंद्र और बिहार सरकार के बीच आठ वर्षों तक विवाद चला। 2019 में दरभंगा एम्स को केंद्र सरकार की स्वीकृति मिली और 2021 में बिहार सरकार ने जमीन भी प्रदान कर दी। फिर भी, राजनीतिक विवादों और कई बदलावों के चलते एम्स का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया.
राष्ट्रीय राजमार्ग-322 और राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर दो रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का भी पीएम उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री बंधुगंज में एनएच -110 पर एक बड़े पुल का उद्घाटन करेंगे जो जहानाबाद को बिहारशरीफ से जोड़ेगा. प्रधानमंत्री आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिनमें रामनगर से रोसड़ा तक, बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा से राष्ट्रीय राजमार्ग-131ए के मनिहारी खंड तक, हाजीपुर से बछवाड़ा वाया महनार और मोहिउद्दीन नगर, सरवन-चकई खंड समेत कई अन्य परियोजनाएं शामिल हैं.
पीएम एनएच-327ई पर रानीगंज बाईपास, एनएच-333ए पर कटोरिया, लखपुरा, बांका और पंजवाड़ा बाईपास और एनएच-82 से एनएच-33 तक चार लेन की लिंक रोड की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री 1,740 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. वह औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे.
पीएमओ ने कहा कि वह 1,520 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें झंझारपुर-लौकहा बाजार रेल खंड का आमान परिवर्तन और रेलवे लाइन का दोहरीकरण शामिल हैं. प्रधानमंत्री झंझारपुर-लौकहा बाजार खंड पर ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी भी दिखाएंगे. पीएमओ के अनुसार इस खंड में एमईएमयू ट्रेन सेवाओं की शुरूआत से आस-पास के कस्बों और शहरों में नौकरियों, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच बढ़ेगी. मोदी देश भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सस्ती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. पीएमओ ने कहा, 'यह जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता और स्वीकृति को भी बढ़ावा देगा, जिससे स्वास्थ्य देखभाल पर समग्र खर्च कम होगा।' प्रधानमंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4,020 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न पहल की आधारशिला भी रखेंगे.
पीएम मोदी के दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राजनीतिक जानकारों के अनुसार ऐसे में एनडीए ने अभी से ही पीएम मोदी के जरिये मतदाताओं को लुभाने की कोशिश शुरू कर दी है.