Prashant Kishore In Custody: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को लेकर पटना पुलिस ने सिविल कोर्ट में पेश किया है। पेशी के बाद उन्हें बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने पीके को जमानत दे दिया है। पीके को 25 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है। बता दें कि, पीके की पेशी के लिए सिविल कोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। सिविल कोर्ट परिसर में चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। सिविल कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गई है। पीके के समर्थक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
पीके को मिली जमानत
प्रशांत किशोर की कोर्ट में पेशी हुई। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है। कोर्ट में पेशी के बाद पीके को बेल मिल गई है। पीके के समर्थक लगातार हंगामा कर रहे हैं। इसके पहले पटना के फतुहा में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का मेडिकल जांच कराया गया। पटना पुलिस पीके को मेडिकल जांच के लिए पहले एम्स लेकर पहुंची थी लेकिन उनके समर्थकों के हंगामे के बाद पुलिस पीके को फतुहा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां पीके का मेडिकल जांच कराया गया।
43 लोग हिरासत में
प्रशांत किशोर के साथ पुलिस ने करीब 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 15 वाहनों को जब्त किया गया है। पुलिस ने पीके वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया है। डीटीओ कार्यालय में पीके के वैनिटी वैन को रखा गया है। वहीं अब पीके को जमानत मिल गई है। अब देखने होगा कि पीके आगे क्या करते हैं। पीके को फिलहाल बड़ी राहत मिल गई है। बता दें कि पटना के गांधी मैदान से सुबह 4 बजे पीके को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
प्रशांत किशोर को मिली जमानत…
— News4Nation (@news4nations) January 6, 2025
प्रशांत किशोर को पुलिस लेकर पटना सिविल कोर्ट पहुंच गई है। पीके की कोर्ट में पेशी हुई है। जानकारी अनुसार पीके को 25 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई है।@PrashantKishor @jansuraajonline @BPSC_Network @BiharTeacherCan #BPSC70th #BPSCReExamForAll… pic.twitter.com/GkRQ32LvzS
समय देने के बाद हुई कार्रवाई
पटना डीएम ने कहा कि, बार-बार आग्रह किया गया लेकिन नहीं मानने पर गांधी मैदान थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई। जिसके बाद आज कार्रवाई की गई है। पर्याप्त समय देने के बाद कार्रवाई की गई है 6 तारीख की सुबह पीके की गिरफ्तारी की गई है। उनके साथ लगभग 43 लोगों को डिटेन किया गया। 15 वाहन जब्त की गई है।