बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : ICU में शिफ्ट किए गए प्रशांत किशोर ! 2 जनवरी से चल रहा आमरण अनशन, पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर सिविल सेवा उम्मीदवारों द्वारा चल रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने वाले जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को मंगलवार को ICU में शिफ्ट किया गया है.

Prashant Kishor in ICU
Prashant Kishor in ICU- फोटो : news4nation

Bihar News : जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को मंगलवार को ICU में शिफ्ट किया गया है. BPSC छात्रों के समर्थन में वे 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं. मंगलवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  


दरअसल, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को 'अवैध' आमरण अनशन के लिए गिरफ्तार किए जाने और जमानत पर रिहा किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को उन्हें निर्जलीकरण से पीड़ित पाया गया और व्यापक चिकित्सा जांच के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी के बाद उन्हें आईसीयू में दाखिल कराया गया है. 


मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर रविशंकर ने बताया कि आज पूरे दिन उनकी जांच की जाएगी. उनकी स्थिति अभी स्थिर है. शाम तक कुछ कहा जा सकता है, उन्हें क्या हुआ है. मोटे तौर पर डॉक्टर ने बताया कि ठंड में बैठे थे इसलिए तबियत बिगड़ीहै. सभी तरह की जांच की जाएगी फिर शाम में एक रिपोर्ट जारी किया जाएगा.


पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को सोमवार की सुबह-सुबह हिरासत में ले लिया था. पटना उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए गांधी मैदान में ‘आमरण अनशन’ करने के लिए पिछले सप्ताह उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के बाद किशोर को हिरासत में लिया गया. उच्च न्यायालय ने शहर में गर्दनी बाग इलाके के अलावा किसी अन्य स्थान पर इस तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.


किशोर ने पिछले महीने प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के बीच आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर सिविल सेवा उम्मीदवारों द्वारा चल रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. उन्होंने 2 जनवरी को मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू की और 6 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

Editor's Picks