बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Prashant Kishore: प्रशांत किशोर की अचनाक बिगड़ी तबीयत, शेखपुरा हाउस पहुंची डॉक्टरों की टीम, 2 जनवरी से हैं आमरण अनशन पर...

Prashant Kishore: प्रशांत किशोर की अचनाक बिगड़ी तबीयत। डॉक्टरों की टीम पहुंची। पीके को मेदांता ले जाया गया है।

Prashant Kishore
Prashant Kishore health deteriorated- फोटो : Reporter

Prashant Kishore:  प्रशांत किशोर की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। डॉक्टरों की टीम शेखपुरा हाउस पहुंची है। बताया जा रहा है कि पीके हॉस्पिटल जाने से मना कर रहे हैं। मालूम हो कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी से ही आमरण अनशन पर हैं। उनके पेट में दर्द हो रहा है। डॉक्टर फिलहाल उनकी इलाज कर रहे हैं। वहीं काफी समझाने के बाद पीके मेदांता में जाने को तैयार हुए। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर मेंदाता ले गए हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि, मेडिकल इशू है, 5 दिनों से खाना ना खाने के कारण पीके को कमजोरी हो गई है। उनके पेट में दर्द होने की शिकायत हुई है। पीके के गले में भी दर्द हो रही है। पीके पिछले दो जनवरी से आमरण अनशन कर रहे हैं। बता दें कि बीते दिन पीके की गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस पीके को लेकर एम्स पहुंची। एम्स के बाहर समर्थकों ने भारी बवाल किया। जिसके बाद पीके को लेकर पुलिस फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां उनका मेडिकल कराया गया। मेडिकल कराने के बाद पीके को कोर्ट में पेश किया गया। 

कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 25 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई। लेकिन पीके ने जमानत लेने से इनकार कर दिया। पीके ने कहा कि उन्हें बिना किसी शर्त के जमानत चाहिए। देर रात पीके को बिना शर्त जमानत दी गई। जिसके बाद वो शेखपुरा हाउस पहुंचकर मीडिया से रू-ब-रू हुए। पीके ने उस समय ऐलान किया कि वो आगे भी अनशन जारी रखेंगे। पीके पिछले 2 जनवरी से केवल पानी पर आमरण अनशन कर रहे हैं। 




वहीं आज सुबह अचानक पीके की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद पीके को मेदांता ले जाया गया है। पीके के पेट में दर्द हो रहा है। मालूम हो कि पीके पटना के गांधी मैदान में 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने और छात्रों की मांगों को पूरी कराने के लिए आमरण अनशन पर बैठे थे। पीके ने अब तक अपना अनशन नहीं छोड़ा है। वहीं अब उनकी तबीयत खराब होने की खबर सामने आ रही है। 

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट   

Editor's Picks