बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Pushpa 2 : पटना में जिस पुष्पा 2 का हुआ था ट्रेलर लॉन्च उसके रिलीज के पहले मची भगदड़, एक की मौत, हादसे में कई घायल

पटना के गांधी मैदान में बीते 17 नवंबर को ही फिल्म पुष्पा-2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. ट्रेलर लॉन्चिंग में लाखों भीड़ जुटी थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन ने झुककर सबका अभिवादन किया था. अब भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई

Pushpa 2 stampede
Pushpa 2 stampede- फोटो : Social Media

Pushpa 2 :अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल गुरुवार को देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई. इस बीच सिनेमा देखने के लिए जुटी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई जबकि कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. इसमें तीन लोगों को ज्यादा चोट आने की खबर है. पुष्पा 2 द रूल का बुधवार देर रात हैदराबाद में प्रीमियर रखा गया था और यहां पर भगगड़ मच गई, जिसमें से महिला की मौत हो गई.


दरअसल, अल्लू अर्जुन अपने शहर के संध्या थिएटर में एक प्रीमियर शो के लिए आए थे. इस दौरान उन्हें देखने के लिए सैकड़ों फैंस जमा हो गए. अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने की जद्दोजहद में वहां पर भगदड़ मच गई, जिसमें भयंकर हादसा हो गया. भगदड़ में 35 साल की एक महिला की मौत हो गई है और उसका नौ साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. 


बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन के आने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं थी. करीब दो घंटे पहले ही उनके आने की बातें सामने आई और इसी दौरान भारी भीड़ जुट गई. ऐसे में सुरक्षा के कोई विशेष इंतजाम भी वहां नहीं किए थे. वहीं जब अल्लू अर्जुन थिएटर से बाहर निकल रहे थे तो बड़ी संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए, जिसके कारण चारों ओर भगदड़ मच गई. इसमें एक महिला की मौत हो गई. 


पटना में हुआ था ट्रेलर लॉन्च

पटना के गांधी मैदान में बीते 17 नवंबर को ही फिल्म पुष्पा-2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया था.  ट्रेलर लॉन्चिंग में लाखों भीड़ जुटी थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन ने झुककर सबका अभिवादन किया था. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे. भारी भीड़ को देखकर अल्लू अर्जुन अभिभूत हो गये थे. 

Editor's Picks