Bihar News : लालू स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के छात्र हैं सम्राट चौधरी, बीजेपी के पुराने नेताओं को 4 साल से जाकर हांक रहे..संजय यादव

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी खुद ही परिवारवादी राजनीति के प्रतीक हैं. वे लालू स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के छात्र हैं. डिप्टी सीएम पर यह तीखा तंज राजद सांसद और तेजस्वी के नजदीकी संजय यादव ने किया है.

RJD MP Sanjay Yadav Samrat Choudhary
RJD MP Sanjay Yadav Samrat Choudhary - फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लालू स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के छात्र रहे हैं. अब बीजेपी में 4-5 साल से जाकर वहां भाजपा के नेताओं को हांक रहे हैं. सम्राट चौधरी पर रविवार को यह तंज राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के सबसे करीबी संजय यादव ने किया. 


तेजस्वी यादव को राजद में लालू के समकक्ष अधिकार मिलने पर सम्राट चौधरी ने तल्ख टिप्पणी की थी. संजय यादव ने इसी पर पलटवार करते हुए उन्हें सुझाव दिया कि वे अपनी तुलना तेजस्वी यादव से क्यों करते हैं? सम्राट चौधरी कहां से गए हैं? वे तो लालू स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के छात्र रहे हैं. 

NIHER


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी यात्राओं में सम्राट को इसलिए साथ लेकर जा रहे हैं क्योंकि वे लालू स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के छात्र हैं. लालू के यहाँ से भाजपा में गए हैं. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी कहते हैं कि लालू परिवार के सारे लोग चुनाव लड़ते हैं तो सम्राट का परिवार क्या करता था. उनके पिता शकुनी चौधरी राजनेता रहे. उनकी माँ ने चुनाव लड़ा. सम्राट के भाई भी सियासत में सक्रिय हैं. अब सम्राट दूसरे दल के नेताओं पर टिप्पणी करते हैं. इसलिए उन्हें तेजस्वी पर नहीं बोलना चाहिए. 

Nsmch


सम्राट को राजद में मिली सफलता

उन्होंने सम्राट के सियासी वजूद को बेहद हल्का बताते हुए कहा कि आज तक दो बार ही सम्राट चौधरी ने विधानसभा का चुनाव जीता. दोनों बार वे राजद के टिकट से जीते. ऐसे व्यक्ति अब कुछ साल पहले भाजपा में गए हैं और वहां पुराने नेताओं को हांक रहे है. सीएम नीतीश भी राजद से गए सम्राट को अपने साथ लेकर जाते हैं जबकि पुराने भाजपा नेता उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा दूर हैं. 


लालू का नाम लिए बिना नहीं चलेगा काम

संजय यादव ने कहा कि बिहार के नेताओं का बिना लालू यादव का नाम लिए काम नहीं चलेगा. बिहार में किसी भी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हो वह लाल यादव के स्कूल से ही निकल कर गए हैं. कांग्रेस के अखिलेश सिंह को देख लीजिए वह भी राजद से कांग्रेस में गए. सम्राट चौधरी भी राजद से भाजपा में गए. ऐसे में लालू का बिना नाम लिए किसी का काम चलने वाला नहीं है. गौरतलब है कि सम्राट पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे. 

रंजन की रिपोर्ट