बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Political News: खान ब्रदर्स के लोजपा में शामिल होते हीं बदल सकती है सीवान की राजनीति फिजां, अयूब,रइस की खान शहाबुद्दीन परिवार की पुरानी दुश्मनी

बिहार के सिवान के खान ब्रदर्स, अयूब खान और रईस खान ने लोजपा में शामिल होकर राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। चिराग पासवान का साथ लेकर दोनों भाइयों ने इस ठंड के मौसम में भी राजनीति को गरमागरम बना दिया है।

 Khan Brothers, ेगैोल
बदल सकती है सीवान की राजनीति फिजां,- फोटो : hiresh Kumar

Bihar Political News: विधानसभा की चुनाव की आहट के साथ हीं सीवान में राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार से प्रतिकूल संबंध रखने वाले सीवान के खान ब्रदर्स अब चिराग पासवान के साथ जुड़ गए हैं। खान ब्रदर्स ने लोजपा (आर) का दामन थाम लिया है। बुधवार को सीवान के हुसैनगंज के सहूली में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। खान ब्रदर्स अपनी बाहुबल के लिए भी कुख्यात हैं। हाल ही में, अयूब खान (बड़ा भाई) और रईस खान (छोटा भाई) की जदयू के साथ नजदीकी देखी गई थी, और उनके जदयू के प्रमुख नेताओं के साथ तस्वीरें भी सामने आई थीं। यह कहा जा रहा है कि जदयू की ओर से पार्टी में शामिल होने के लिए हरी झंडी नहीं मिली, जिसके कारण खान ब्रदर्स ने चिराग की लोजपा (आर) का हाथ थाम लिया है। 

रईस खान  लड़ सकते हैं विधानसभा सीट से चुनाव

चर्चा है कि रईस खान सीवान के रघुनाथपुर या दरौंदा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के विधानसभा चुनाव में किस्मत अजमा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, जदयू से मोह भंग होने के बाद अयूब खान  और रईस खान ने LJP-R का दामन थामा। 

खान ब्रदर्स और शहाबुद्दीन परिवार की दुश्मनी

खान ब्रदर्स की शहाबुद्दीन परिवार से पुरानी दुश्मनी रही है। यह दुश्मनी 2005 में शुरू हुई थी जब खान ब्रदर्स के पिता कमरूल हक खान का अपहरण किया गया था, जिसका आरोप शहाबुद्दीन पर लगा था। इसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता गया। हाल ही में, रईस खान पर AK-47 से हमले का आरोप भी लगाया गया था, जिसमें उन्होंने  मरहूम शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को आरोपी ठहराया था।

शहाबुद्दीन के निधन के बाद स्थिति और भी बदल गई है। उनके बेटे ओसामा ने आरजेडी में शामिल होकर अपनी राजनीतिक यात्रा को आगे बढ़ाया है। इससे सीवान की राजनीति में एक नया मोड़ आया है, जहां अब ओसामा और खान ब्रदर्स एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

चिराग पासवान का स्वागत

चिराग पासवान ने खान ब्रदर्स का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनका जुड़ना न केवल संगठन को मजबूती देगा बल्कि आने वाले विधानसभा चुनावों में एनडीए को भी लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मदद से लोजपा (आर) चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

चिराग पासवान हेलीकॉप्टर से सीवान पहुंचे, जहां हजारों समर्थक उनका स्वागत करने के लिए उपस्थित थे। इस अवसर पर चिराग पासवान ने कहा कि 'रईस खान के पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को भी लाभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के सहयोग से लोजपा (आर) चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।'इस प्रकार, सीवान की राजनीति में खान ब्रदर्स का चिराग पासवान के साथ आना एक महत्वपूर्ण घटना है जो आगामी चुनावों पर गहरा प्रभाव डाल सकती है।


Editor's Picks