PATNA - आगामी 15 जनवरी से बिहार में एनडीए के पांचो घटक दलों का कार्यक्रर्ता सम्मेलन शुरू होना है। जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सम्मेलन के पहले चरण की शुरूआत बगहा से होनी है। इस दौरान पहले चरण में नौ जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा। अब इस सम्मेलन को लेकर सभी पार्टियों ने इन जिलों में अपने प्रवक्ता की घोषणा कर दी है।
साथी ही इस प्रवक्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि 15 जनवरी से पहले वह अपने जिले में संयुक्त प्रेस वार्ता करें, जिसमें सम्मेलन की प्रमुख बातों को जनता तक पहुंचाया जा सके। जहां जदयू ने प्रेस वार्ता के लिए पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं भाजपा ने सभी जिलों के लिए अलग अलग प्रवक्ता को नियुक्त किया है। जिसमें नीरज कुमार, कुंतल कृष्णन, राजेश सिंह, सचिदानंद पियूष, प्रभाकर मिश्रा, प्रेमरंजन पटेल, डा. उषा विद्यार्थी, दानिश इकबाल शामिल हैं। वहीँ हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर से श्याम सुंदर शरण, नंदलाल मांझी, पिंटू कुमार रजक, राजेश पाण्डेय, शकील हाशमी शामिल हैं।
रिपोर्ट - वंदना शर्मा