Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजद ने जदयू को बड़ा झटका दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को राजद में शामिल कराया. मंगनी लाल मंडल ने एक बार फिर से राजद का लालटेन थामकर अपनी घर वापसी कर ली है.
मंगनी लाल मंडल को तेजस्वी यादव, मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी आदि राजद के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. मंगनी लाल मंडल ने पहले ही कहा था कि वे जदयू में लगातार अपमानित हो रहे थे. एक दिन पहले ही समर्थकों के साथ झंझारपुर के परसा स्थित एक होटल में बैठक के दौरान उन्होंने जदयू से अलग होने की घोषणा की थी.
कौन हैं मंडल
मंगनी लाल मंडल लोकसभा में झंझारपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने संसद के पूर्व सदस्य हैं. इससे पहले, वे 1986 से 2004 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य थे. इस अवधि के दौरान, वे राज्य कैबिनेट में मंत्री भी थे. 2004 से 2009 तक, वे राज्य सभा के सदस्य भी थे. वहीं लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राष्ट्रीय जनता दल छोड़ दिया और जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए. अब एक बार फिर से वे राजद में लौट आए है.
विधान सभा चुनाव के पहले दिया झटका
इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले जदयू के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है. झंझारपुर के इलाकों में मंगनी लाल मंडल की पुरानी पैठ रही है. ऐसे में अब चुनाव के ठीक पहले उनका राजद में आना जहां लालू यादव के पुराने साथी की घर वापसी है, वहीं जदयू के लिए यह एक झटके के रूप में है.
रंजन की रिपोर्ट