LATEST NEWS

70TH BPSC: तेजस्वी यादव ने गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल पर की बात, जानिए क्या कुछ कहा?

70TH BPSC: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से वीडियो कॉल पर बातचीत की है। बता दें कि बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित एग्जाम के रद्द होने के बाद अभ्यर्थी हंगामा कर रहे हैं।

 Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav- फोटो : Reporter

70TH BPSC: बिहार में 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में पटना के बापू परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि बापू परीक्षा केंद्र में पेपर लीक हुआ है। कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर के देर से मिलने और प्रश्न पत्र का सील पहले से टूटने का आरोप लगाया। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पटना डीएम ने प्रदर्शन कर रहे एक छात्र का थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद से ही ये मामला राजनीतिक रुप लेने लगा। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सीएम नीतीश और उनकी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने प्रदर्शन कर रहे बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थी का समर्थन किया है।


दरअसल, बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुई एग्जाम को रद्द कर दिया। आयोग ने अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद परीक्षा को रद्द कर 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए फिर से एग्जाम का आयोजन कराने का फैसला किया। आयोग के इस फैसले के बाद से ही अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को फिर से आयोजित कराया जाए। वहीं गुरुवार को देर रात तेजस्वी यादव ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की। तेजस्वी ने यकीन दिलाया है कि वो छात्रों से जल्द मिलने आएंगे और साथ ही वो छात्रों का हरसंभव मदद करने की प्रयास भी करेंगे। 


मालूम हो कि तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर हैं। ऐसे में पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से तेजस्वी ने वीडियो कॉल पर बातचीत  की। उन्होंने कहा कि, हम आपके साथ है, आपकी मांग बिलकुल सही है। अभी हम बाहर हैं, लौटते ही आप सबों से मिलेंगे। साथ ही महिला अभ्यर्थी को धरना-प्रदर्शन के दौरान जो दिक्कत आ रही है, उसे पहले दूर करवाते हैं। उन्होंने कहा कि महिला अभ्यर्थियों के लिए उनकी पार्टी व्यवस्था करेगी। 


तेजस्वी यादव ने छात्रों से बातचीत के क्रम में सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि, सीएम नीतीश होश में नहीं हैं। हम उनको चिठ्ठी भी लिखें लेकिन वो कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। छात्र पढ़ाई करते हैं, आंदोलन करते हैं, लाठी भी खाते हैं लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना जा रहा है। तेजस्वी ने कहा है कि वो अभ्यर्थियों के साथ हैं और किसी भी कीमत पर वो सरकार से छात्रों की बात को मनवा कर रहेंगे। वहीं तेजस्वी ने अभ्यर्थियों से पूछा कि परीक्षा कब होगा तो छात्रों ने बताया कि 4 जनवरी को परीक्षा होगा। वहीं तेजस्वी प्रसाद यादव  के निर्देश के बाद गर्दनीबाग पटना में बैठे बिहार के छात्रों से मिलने आरजेडी विधायक मुकेश रोशन और आलोक मेहता देर रात पहुंचे और बीपीएससी के खिलाफ खूब नारेबाजी की।

Editor's Picks