Who is DK in Bihar बिहार में 'डीके' नामक व्यक्ति के संबंध में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश सरकार में इस व्यक्ति का काफी प्रभाव है और उसे सुपर सीएम के रूप में संदर्भित किया जा रहा है। तेजस्वी का आरोप है कि डीके को टैक्स से लेकर भ्रष्टाचार तक हर क्षेत्र में अंतिम लाभ प्राप्त हो रहा है।
नेता विपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन संवाद कार्यक्रम के तहत गया पहुंचे। इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा डी के बोस असली सुपर बॉस हैं और वही भ्रष्टाचार के लाभार्थी हैं। कुछ लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेकर लूटपाट कर रहे हैं, और हमारे पास इसके ठोस सबूत हैं। उन्होंने बताया कि यह कैसे चल रहा है, डीके बॉस किस प्रकार वसूली कर रहे हैं, और डीके टैक्स कैसे लगाया जा रहा है, इसके बारे में जल्द ही जानकारी साझा करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा में दो अरब 25 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च हुए हैं, लेकिन यह प्रगति यात्रा नहीं, बल्कि दुर्गति यात्रा है। वे रिटायर्ड अधिकारियों के साथ घूम रहे हैं, और यह अधिकारियों की लूट की यात्रा है। विशेष राज की चर्चा कहीं नहीं होती। नीतीश कुमार के पास कोई दृष्टिकोण या ब्लूप्रिंट नहीं है, और वे अब थक चुके हैं।
रिपोर्ट- मनोज कुमार