Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्हें पूरे बिहार में विगत कुछ दिनों में हुए आपराधिक घटनाओं का विवरण पेश किया है। तेजस्वी यादव ने करीब 156 आपराधिक घटनाओं का जिक्र कर सीएम नीतीश पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की सरकार बेसुध है और राज्य में खून की बहार है। इसके साथ ही तेजस्वी ने सीएम नीतीश के प्रगति यात्रा पर भी हमला बोला है। तेजस्वी ने सीएम नीतीश के प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा करार दिया है।
बेसुध है सरकार। बिहार में खून की बहार!
तेजस्वी ने इस मामले में ट्विट कर सीएम नीतीश और बिहार सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने ट्विट कर लिखा कि, "बेसुध है सरकार। बिहार में खून की बहार! दुर्गति यात्रा पर निकले CM चंद दिनों की प्रमुख आपराधिक घटनाओं पर मुँह खोले।" तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। और 156 आपराधिक घटनाओं को जिक्र किया है।
तेजस्वी ने इन 156 आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया है....
𝟏. बेगूसराय में युवक की हत्या
𝟐. मधेपुरा में किसान की गोली मार हत्या
𝟑. कटिहार के कोढा में युवक की गोली मार हत्या
𝟒. मुंगेर के रामनगर में हत्या
𝟓. सुपौल के नरहिया में युवक की हत्या
𝟔. पटना के धनरूआ में व्यक्ति की गोली मार हत्या
𝟕. मधेपुरा के गम्हरिया में चाकू से गोदकर युवक की हत्या
𝟖. खगड़िया में महादलित की पीट-पीटकर निर्मम हत्या
𝟗. पूर्णिया में पत्रकार की हत्या
𝟏𝟎. समस्तीपुर में युवक की हत्या
𝟏𝟏. शिवहर के लड़की की गला रेतकर हत्या
𝟏𝟐. शेखपुरा में शिक्षक की हत्या
𝟏𝟑. सारण में शिक्षक की गोली मारकर हत्या
𝟏𝟒. गया के गुरुआ में राजद नेता के भतीजे की हत्या
𝟏𝟓. मधेपुरा के पुरैनी में गोली मारकर युवक की हत्या
𝟏𝟔. बांका के बौंसी में युवक गोली मारकर कर हत्या
𝟏𝟕. पटना के PMCH के पास एंबुलेंस चालक की हत्या
𝟏𝟖. पटना के बाढ़ में युवक की हत्या
𝟏𝟗. पूर्वी चंपारण में स्कूल संचालक की हत्या
𝟐𝟎. पटना के एसकेपुरी में एक की गोली मार हत्या
𝟐𝟏. समस्तीपुर में शिक्षिका की गोली मार हत्या
𝟐𝟐. पटना के गौरीचक में युवक की गोली मार हत्या
𝟐𝟑. आरा के बड़हरा में युवक को 𝟏𝟓 गोली मारकर हत्या
𝟐𝟒. पटना के गौरीचक में युवक की पीट-पीट कर हत्या
𝟐𝟓. दरभंगा के कुम्हरौली में वृद्ध की चाकू से गोदकर हत्या
𝟐𝟔. भोजपुर मे दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
𝟐𝟕. दानापुर में समाजसेवी दही गोप की हत्या
𝟐𝟖. सहरसा सदर में राजेश साहा की हत्या
𝟐𝟗. कैमूर में युवक की चाकू से हत्या
𝟑𝟎. बेगूसराय में छात्रा और युवक की गोली मार हत्या
𝟑𝟏. बेगूसराय में महिला को मारी गोली, बच्ची की हत्या
𝟑𝟐. सीतामढ़ी में महिला की हत्या
𝟑𝟑. मधुबनी में युवक की हत्या
𝟑𝟒. सीतामढ़ी में युवक की गोली मार हत्या
𝟑𝟓. मोतिहारी मे युवक की गोली मार हत्या
𝟑𝟔. गोपालगंज के थावे में युवक की गोली मार हत्या
𝟑𝟕. पूर्णिया में मां की गोद से छीन 𝟕 माह के बच्चे की हत्या
𝟑𝟖. भोजपुर में 𝟗 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या
𝟑𝟗. कैमूर में युवती की हत्या
𝟒𝟎. मुंगेर के बरियारपुर में युवती की हत्या
𝟒𝟏. बेतिया में युवक की गला रेत कर हत्या
𝟒𝟐. जहानाबाद में दलित सफाई कर्मी की हत्या
𝟒𝟑. सहरसा में चिकित्सक की गोली मारकर हत्या
𝟒𝟒. बेतिया में युवक का गला रेत कर हत्या
𝟒𝟓. आरा में छात्र की गला रेत कर हत्या
𝟒𝟔. दरभंगा के कंकाली मंदिर के पुजारी को मारी। साल पहले पिता की हुई थी हत्या
𝟒𝟕. नवादा में 𝟐𝟔 वर्षीय युवक की गोली मार हत्या
𝟒𝟖. कटिहार में महिला की गोली मारकर हत्या
𝟒𝟗. शिवहर में महिला की हत्या
𝟓𝟎. मधुबनी के घोघरडीहा में युवक की गोली मार हत्या
𝟓𝟏. नवादा के कादिरगंज में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟓𝟐. आरा युवक की पीट–पीटकर हत्या
𝟓𝟑. बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟓𝟒. जमुई में कोचिंग से लौट रही लड़की को चाकू से गोदा
𝟓𝟔. नालंदा में बारात में गोली चला युवक की हत्या
𝟓𝟕. बेगूसराय में शख्स की पीट-पीटकर हत्या
𝟓𝟖. जहानाबाद के घोसी में गोली मार युवक की हत्या
𝟓𝟗. सहरसा में युवती की हत्या
𝟔𝟎. पटना के मालसलामी में युवक की बेरहमी से हत्या
𝟔𝟏. मुंगेर के संग्रामपुर में युवक की पीट पीटकर हत्या
𝟔𝟐. सासाराम में नाबालिग की हत्या
𝟔𝟑. मुंगेर के कासिम बाजार में युवक की पीट-पीटकर हत्या
𝟔𝟒. पटना के मोजीपुर में दुकानदार की गोली मार हत्या
𝟔𝟓. मधुबनी में लोजपा नेता की संदिग्ध हत्या
𝟔𝟔. मधुबनी में 𝟐𝟓 वर्षीय युवक की हत्या
𝟔𝟕. मधुबनी में लड़की की हत्या
𝟔𝟖. पटना के फतुहा में किराना कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या
𝟔𝟗. मुजफ्फरपुर के औराई में युवक की हत्या
𝟕𝟎. मुजफ्फरपुर में मां-बेटे की गोली मारकर हत्या
𝟕𝟏. सीतामढ़ी में गोली मारकर मुंशी की हत्या
𝟕𝟐. मुंगेर में राजद पंचायत अध्यक्ष के पिता की हत्या
𝟕𝟑. बक्सर के चौसा में युवक की गोली मार हत्या
𝟕𝟒. पटना के फतुहा में युवक की गोली मार हत्या
𝟕𝟓 बिहार शरीफ में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
𝟕𝟔. मधुबनी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
𝟕𝟕. आरा में संदेश में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟕𝟖. औरंगाबाद में व्यापार मंडल अध्यक्ष की गोली मार हत्या
𝟕𝟗. समस्तीपुर में युवक की चाकू गोद कर हत्या
𝟖𝟎. अररिया के पलासी में पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली
𝟖𝟏. किशनगंज के पोठिया में 𝟖 साल की बच्ची की बलात्कार बाद हत्या
𝟖𝟐. पटना के दानापुर में 𝟔𝟎 साल के बुजुर्ग की हत्या
𝟖𝟑. पटना के मोकामा में युवक की हत्या
𝟖𝟒. मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या
𝟖𝟓. पूर्णिया में महिला की बेरहमी से हत्या
𝟖𝟔. कटिहार के मनसाही में फायरिंग, शख्स को लगी गोली
𝟖𝟕. सहरसा में भारी मात्रा में कारतूस और गोली बरामद
𝟖𝟖. शिवहर के तरियानी में 𝟏𝟖 लाख की डकैती
𝟖𝟗. मुंगेर में 𝟓 लाख रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग
𝟗𝟎. हाजीपुर में बदमाशों ने मुंशी को गोलियों से किया छलनी
𝟗𝟏. पटना के पुनपुन में एक युवक को मारी चार गोलियां
𝟗𝟐. दानापुर के पेठिया बाजार में अंधाधुंध फायरिंग
𝟗𝟑. पटना के कंकड़बाग में दिनदहाड़े गोलीबारी
𝟗𝟒. सुपौल के त्रिवेणीगंज में हुई गोलीबारी
𝟗𝟓. जमुई में दो युवकों को मारी गोली, हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी
𝟗𝟔. भोजपुर में कार्यक्रम पदाधिकारी की गाड़ी पर हमला
𝟗𝟕. जमुई के सिकंदरा में दौड़ा-दौड़ाकर युवक को मारी गोली
𝟗𝟖. पटना के गर्दनीबाग में बदमाशों ने की फायरिंग
𝟗𝟗. पटना के दनियावां में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
𝟏𝟎𝟎. आरा में अपराधियों ने छात्रा को मारी तीन गोली
𝟏𝟎𝟏. सहरसा में लूटपाट के दौरान फेरी वाले को मारी गोली
𝟏𝟎𝟐. वैशाली में पुलिस टीम पर हमला
𝟏𝟎𝟑. कैमूर में पुलिस की टीम पर हमला
𝟏𝟎𝟒. बेगूसराय बदमाशों ने युवक को मारी गोली
𝟏𝟎𝟓. पटना के मनेर में ग्राफिक्स डिजाइनर को मारी गोली
𝟏𝟎𝟔. सिवान में पुलिस टीम पर हमला
𝟏𝟎𝟕. मुंगेर में अंधाधुंध फायरिंग
𝟏𝟎𝟖. बेगूसराय में अधेड़ को मारी गोली
𝟏𝟎𝟗. कैमूर में पैक्स चुनाव में गोलीबारी
𝟏𝟏𝟎. मधुबनी के खुटौना में बदमाशों ने लड़के को मारी गोली
𝟏𝟏𝟏. भोजपुर जिले के कोइलवर इलाके में अंधाधुंध फायरिंग, छेड़खानी का विरोध करने पर दुल्हन के भाई को मारी गोली
𝟏𝟏𝟐. पटना गया रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 𝐒𝐈 पर भी चलाई गोली
𝟏𝟏𝟒. दरभंगा में व्यवसायी को लूटने की कोशिश में की गई फायरिंग में 5 को लगी गोली
𝟏𝟏𝟓. मुजफ्फरपुर के औराई में चार लोगों पर फेंका तेजाब
𝟏𝟏𝟔. शेखपुरा के काशीपुरम में छात्रा के साथ गैंगरेप
𝟏𝟏𝟕. वैशाली के जंदाहा में नाबालिग लड़की से छेड़खानी
𝟏𝟏𝟖. पटना के पुनपुन में 𝟕 साल की बच्ची से दुष्कर्म
𝟏𝟏𝟗. सुपौल के त्रिवेणीगंज में युवती से बलात्कार
𝟏𝟐𝟎. पटना में सोनपुर की लड़की से रेप
𝟏𝟐𝟏. पटना के बिहटा में छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण
𝟏𝟐𝟐. प. चंपारण के शनिची थाना में मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप
𝟏𝟐𝟑. गया के इमामगंज में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार
𝟏𝟐𝟒. जमुई में छात्रा से थाने के चालक और सिपाही समेत तीन लोगों ने की छेड़खानी
𝟏𝟐𝟓. सुपौल में घर जा रहे ज्वेलरी दुकानदार से चांदी और सोने की लूट, विरोध करने पर मारी गोली
𝟏𝟐𝟔. मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने फ्लिपकार्ट का ऑफिस लूटा हथियार के बल पर लाखों लूटे
𝟏𝟐𝟕. खगड़िया में पुलिस ने मारपीट के पीड़ित को ही उठाकर पैसे मांगे, नहीं देने पर पीटा, ऑनलाइन ट्रांसफर के बाद ही छोड़ा
𝟏𝟐𝟖. वैशाली के पटेढ़ी बेलसर में लाखों के सामान की चोरी
𝟏𝟐𝟗. शिवहर में व्यवसायी के घर डाका, 𝟏𝟎 लाख नकद समेत 𝟏𝟖 लाख रुपए का सामान लूटा
𝟏𝟑𝟎. शेखपुरा में जदयू के नेता के घर हुई 𝟏𝟎 लाख की लूट
𝟏𝟑𝟏. मधुबनी दुर्गा मंदिर से लाखों की चोरी
𝟏𝟑𝟐. मुजफ्फरपुर में कॉलेज के डायरेक्टर से 𝟑 लाख की छिंतई
𝟏𝟑𝟑. हाजीपुर में 𝟓 लाख की संपत्ति चोरी
𝟏𝟑𝟒. औरंगाबाद में गैस कटर से 𝐀𝐓𝐌 काटकर 𝟏 लाख 𝟒𝟕 हज़ार लूटे
𝟏𝟑𝟓. सारण में स्वर्ण व्यवसायी से 𝟏𝟎 लाख के जेवर और 𝟓𝟐 हज़ार रुपए लूटे
𝟏𝟑𝟔. महाराजगंज में अपराधियों ने एक लाख रुपए लूटे
𝟏𝟑𝟕. पटना के बाईपास थाना क्षेत्र में घर से 𝟏𝟐 लाख की चोरी
𝟏𝟑𝟖. पाटलिपुत्र में पूर्व 𝐃𝐈𝐆 के घर से 𝟏𝟎 लाख की चोरी
𝟏𝟑𝟗. पटना सिटी में वृद्धि दंपति से कैश और गहनों की लूट
𝟏𝟒𝟎. पटना के कंकड़बाग में वकील के घर का 𝟏𝟐 लाख की चोरी
𝟏𝟒𝟏. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में 𝟓𝟎 लाख का गांजा मिला
𝟏𝟒𝟐. बेतिया में अंचलाधिकारी के आवास में लाखों की चोरी
𝟏𝟒𝟑. पटना सिटी में बंधक बना करीब 𝟓𝟎 लाख की डकैती
𝟏𝟒𝟒. पटना के न्यू पुनाईचक में एडवोकेट के घर चोरी, पत्नी और बेटी को बनाया बंधक
𝟏𝟒𝟓. बेगूसराय में ब्लैकमेलिंग से परेशान नाबालिग ने की आत्महत्या
𝟏𝟒𝟔. मुजफ्फरपुर में नौकरी का झांसा देकर भाजपा नेत्री के पति द्वारा 𝟏𝟐 लाख की ठगी
𝟏𝟒𝟕. पटना के शास्त्री नगर में महिला से झपट ली सोने की चेन
𝟏𝟒𝟖. पटना के बाढ़ में पांच घरों से 𝟑𝟎 लाख के जेवर की चोरी
𝟏𝟒𝟗. पटना के मनेर में घर का ताला काट 𝟏𝟗 लाख की चोरी
𝟏𝟓𝟎. पटना के बिहटा में रिटायर्ड जवान से छीने 𝟓𝟎 हज़ार रुपये
𝟏𝟓𝟏. पटना के न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी से शिक्षक के घर से 𝟏𝟑 लाख के जेवर की चोरी
𝟏𝟓𝟐. पटना के बाढ़ में ज्वेलरी दुकान से लाखों के गहनों की चोरी
𝟏𝟓𝟑. बेगूसराय के खोदावंदपुर में ग्रिल काटकर 𝟏𝟎 लाख रुपए के जेवर और नकदी चोरी
𝟏𝟓𝟒. सुपौल में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रबंधक से 𝟏.𝟐𝟓 लाख की लूट
𝟏𝟓𝟓. पूर्णिया में 𝟓 करोड़ का स्मैक मिला
𝟏𝟓𝟔. मोतिहारी में 𝟕 करोड़ का हेरोइन मिला
पटना से रंजन की रिपोर्ट