NEW DEHLI - दिल्ली विधानसभा में फिर से अपनी सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। आज चुनाव को लेकर पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों में 40 लोगों को जगह दी है। जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह सहित कैबिनेट और राज्यों के कई दिग्गज नेता शामिल हैं। इनमें बिहार से भी कुछ लोगों को शामिल किया गया है।
बिहार से गिरिराज और सम्राट का नाम
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में बिहार से सिर्फ दो चेहरों को मौका दिया गया है। जिसमें एक नाम केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का है। वहीं दूसरा चेहरा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का है। माना जा रहा है कि दोनों को उनकी आक्रमक राजनीति के कारण स्टार प्रचार बनाया गया है। वहीं यूपी से रवि किशन, दिनेश लाल यादव, केशव मौर्या को शामिल किया गया है
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है। वहीं 8 फरवरी को वोटों की काउंटिंग होनी है।