Tirhut Graduate Constituency By-election - बिहार में चार सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के समाप्ति के बाद बिहार में एक और उपचुनाव होने वाला है। देवेश चंद्र ठाकुर के सीतीमढ़ी से सांसद बन जाने के बाद तिरहुत स्नातक निवार्चन सीट खाली हो गई थी . जिस पर अब विधान परिषद का उपचुनाव होने वाला है। जिसके लिए चुनाव आयोग के तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक प्रत्याशी 11 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन कर सकते है। वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंवर है। वहीं 5 दिसंबर को मतदान होगा और चुनाव के परिणाम की बात करे तो 9 दिसंबर को आएंगे।
इस सीट पर विधानपरिषद के उपचुनाव में प्रत्याशियों की बात करे तो राजद के तरफ से गोपी किशन ,जदयू के तरफ से अभिषेक झा और निर्दलीय के रूप में लोजपा रामविलास के पूर्व उपाध्यक्ष रौकेश रौशन मैदान में हैं।
बता दें कि लंबे समय से इस सीट पर जदयू का कब्जा है। जदयू की ओर से देवेश चंद्र ठाकुर कई बार यहां से चुनाव जीते हैं।
पटना से रितिक की रिपोर्ट