Vidhansabha Election Result 2024: महाराष्ट्र की 288 सीटो और झारखंड की 81 सीटों पर मतगणना जारी है. शुआती रुझानों में महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. झारखंड में एनडीए 45 और इंडिया गठबंधन 29 सीटों पर आगे चल रहा है और महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में महायुति बहुमत के करीब पहुंच गया है। 154 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि अघाड़ी गठबंधन 95 सीटों पर आगे है।
यूपी की 9 में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. एक पर आरएलडी और दो पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. मैनपुरी की करहल विधानसभा उप चुनाव में सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव 800 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. मिर्ज़ापुर पहले राउंड में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या 1457 मत से आगे चल रही हैं.
वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा करीब 35 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. कुछ घंटो में साफ हो जाएगा कि वह राहुल गांधी का किला बचाने में सफल होंगी या नहीं.