बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Tirhut Graduate Constituency Byelection : एमएलसी चुनाव में मतदाताओं का जोश ठंडा, शाम 4 बजे तक होगा मतदान, दांव पर NDA की साख

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में हो रहे मतदान में पहले दो घंटे में मतदाताओं का जोश काफी ठंडा दिखा है. सुबह 8 बजे से शुरू मतदान में सुबह 10 बजे तक 5 फीसदी भी मतदान नहीं हुआ.

Tirhut Graduate Constituency Byelection
Tirhut Graduate Constituency Byelection - फोटो : news4nation

Tirhut Graduate Constituency Bye-election : बिहार में एनडीए को एक बार फिर से अपनी साख बचाने की बड़ी चुनौती की परीक्षा गुरुवार को हो रही है. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में हो रहे मतदान में पहले दो घंटे में मतदाताओं का जोश काफी ठंडा दिखा है. सुबह 8 बजे से शुरू मतदान में सुबह 10 बजे तक 5 फीसदी भी मतदान नहीं हुआ. पहले दो घंटे के दौरान सिर्फ 4.96 फीसदी मतदाताओं ने ही मताधिकार का प्रयोग किया था.


मतदान को लेकर चुनाव आयोग की ओर से बड़ी तैयारी की गई है. मतदान शांतिपूर्ण रहे इसे लेकर सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये हैं. चुनाव आयोग के अनुसार मतदान के दौरान कहीं से कोई शिकायत या हंगामे की कोई खबर नहीं आई है. सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है. सभी बुथो पर शाम 4 बजे तक मतदान होगा. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चार जिलों में है. मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर में कुल 197 मतदान केंद्रों पर 1.54 लाख से ज्यादा मतदाता हैं.


 उपचुनाव में 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. दयू से अभिषेक कुमार झा, राजद से गोपी किशन और जन सुराज पार्टी से डा. विनायक गौतम उम्मीदवार हैं. इनके अतिरिक्त शेष सभी प्रत्याशी निर्दलीय हैं. इसमें अरविंद कुमार विभात, अरुण कुमार जैन, ऋषि कुमार अग्रवाल, एहतेशामुल हसन रहमानी, प्रणय कुमार, भूषण महतो, मनोज कुमार वत्स, राकेश रौशन, राजेश कुमार रौशन, रिंकू कुमारी, वंशीधर व्रजवाशी, संजना भारती, संजय कुमार उर्फ संजय कुमार झा, संजीव भूषण और संजीव कुमार शामिल हैं. 


एनडीए की प्रतिष्ठा दांव पर

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एनडीए की प्रतिष्ठा दांव पर है. यहाँ जदयू से अभिषेक कुमार झा उम्मीदवार हैं. अब तक इस सीट पर जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर का कब्जा था जो इस बार सीतामढ़ी से सांसद बने हैं. उनके लोकसभा चुनाव जीतने के कारण ही यहाँ उपचुनाव हो रहा है. 5 दिसम्बर को मतदाताओं द्वारा वरीयता क्रम के आधार पर वोट डाला जायेगा. ऐसे में अगर जदयू को यहाँ जीत मिलती है तो यह एनडीए के लिए एक बड़ी जीत होगी. 


राजद-जनसुराज का बड़ा दावा

राजद से गोपी किशन और जन सुराज पार्टी से डा. विनायक गौतम उम्मीदवार हैं. डा. विनायक गौतम पेशे से डॉक्टर हैं और मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. उनकी बड़ी पहचान है.  इतना ही नहीं  विनायक गौतम के पिता राम कुमार सिंह तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधान परिषद के सदस्य रहे हैं और माता डॉ. सुनीति पांडेय एमडीडीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर में प्रिंसिपल रही हैं. ऐसे में इस बार के चुनाव में विनायक गौतम यहाँ बड़ा खेला करने का दावा कर रहे थे. साथ ही फिर से अपने पिता की तरह बिहार विधान परिषद जाने का दावा कर रहे हैं. वहीं राजद प्रत्याशी भी चुनाव जीतने को लेकर बड़ा दावा कर रहे हैं. पांच दिसंबर को मतदान कराया जाएगा और 9 दिसंबर को मतगणना होगी.



Editor's Picks