LATEST NEWS

TIRHUT GRADUATE ELECTION - तिरहूत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जदयू के अभिषेक झा के सामने जन सुराज ने क्षेत्र के लोकप्रिय डॉक्टर को उतारा, पिता तीन बार रहे विधान पार्षद

TIRHUT GRADUATE ELECTION - तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव के लिए जन सुराज की तरफ से मुजफ्फरपुर के डॉ विनायक गौतम को प्रत्याशी बनाया गया है। उनके पिता निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार एमएलसी रह चुके हैं।

TIRHUT GRADUATE ELECTION   - तिरहूत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जदयू के अभिषेक झा के सामने जन सुराज ने क्षेत्र के लोकप्रिय डॉक्टर को उतारा, पिता तीन बार रहे विधान पार्षद

MUZAFFARPUR - जन सुराज ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। मुजफ्फरपुर के डॉ विनायक गौतम जन सुराज ने अपना प्रत्याशी बनाया है। मुजफ्फरपुर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के पार्टी ने यह घोषणा की। इस दौरान पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना पूर्व सांसद सीताराम यादव, गांधीवादी नेता लक्षणदेव सिंह और एके द्विवेदी उपस्थित रहे। 

परिचय - डॉ विनायक गौतम पेशे से डॉक्टर हैं और प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट हैं। इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नेतरहाट स्कूल से की है। इसके बाद MBBS की पढ़ाई देवराज उर्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर से और MD रेडियोलॉजी की पढ़ाई ग्रांट मेडिकल कॉलेज & सर जेजे हॉस्पिटल, मुंबई से की है। 

इन्होंने दिल्ली, मुजफ्फरपुर, सासाराम, छपरा, बेतिया और मोतीहारी के मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दी हैं। विनायक गौतम के पिता राम कुमार सिंह तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधान परिषद के सदस्य रहे हैं और माता डॉ सुनीति पांडेय MDDM कॉलेज मुजफ्फरपुर में प्रिंसिपल रही हैं।

बता दें तिरहूत से जदयू ने अपने युवा प्रवक्ता अभिषेक झा को उम्मीदवार बनाया है। जिनके जीतने की अधिक संभावना जताई जा रही थी। लेकिन अब डा. विनायक गौतम के आने के बाद यहां चुनाव अब रोचक बन गया है।




Editor's Picks