Pragati Yatra: बिहार के नीतीश कुमार का इन दिनों बिहार में प्रगति यात्रा चल रहा है यह प्रगति यात्रा वैशाली जिले में पहुंचने में अब कुछ ही घंटे बचे हुए हैं वहीं वैशाली जिला प्रशासन की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले कार्यक्रम स्थल पर चक चौबंद इंतजाम किया गया है। वैशाली जिले के बेलसर प्रखंड के नगमा गांव एवं वैशाली जिले के महनार में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। वही हाजीपुर में मुख्यमंत्री के द्वारा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं मुख्यमंत्री अल्पाहार करेंगे जिसको लेकर हाजीपुर के बिका में समुचित व्यवस्था की गई है।
लेकिन जिस गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम है। उसी गांव में दो तस्वीर सामने आई है। एक तस्वीर जहां तक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है वहां तो चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। तो उसी गांव में दूसरे तरफ कोई व्यवस्था नहीं है। नगमा गांव के कार्यक्रम स्थल पर सड़क बिजली के खंभे सभी को चकाचक कर दिया गया है। लेकिन इस गांव में सड़क को खंडार ही छोड़ दिया गया है। बिजली के खंभे में सोलर लाइट स्टिक लाइट नहीं लगाए गए हैं लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सटीक लाइट सोलर लाइट बिजली का खंबा तक बदल दिया गया है।
वही कार्यक्रम स्थल पर चारों तरफ से वास वाला गाकर तार के जाली से भी घेर दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक तमाम नगमा गांव में काम एक सप्ताह के अंदर जिला प्रशासन की ओर से की गई है। लोगों का कहना है बिहार के मुख्यमंत्री आ रहे हैं इसीलिए यह काम भी हुआ है। यह सभी काम दिखावा के लिए किया गया है। हमारे विधायक हैं उन्हीं का यह गांव है और उन्हीं के गांव में मुख्यमंत्री आने वाले हैं। लेकिन यहां दो तस्वीर है एक तरफ दिखावे के लिए पूरी तरीके से काम कर दिया गया है। तो दूसरी तरफ कोई काम नहीं किया गया है।
जहां पर जरूरत है वहां पर कोई काम नहीं किया गया है। 5 साल पहले से यह रोड खराब है लेकिन मुख्यमंत्री को आना था इसलिए एक सप्ताह में रोड बन गया वह भी रोड आधा अधूरा बना है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार