LATEST NEWS

Vidhansabha Election : वंशवाद की राजनीति में विश्वास करता है राजद, चुनावी सभा में पीएम मोदी ने जमकर सुनाया, युवाओं को देंगे 2000 रुपये प्रति माह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "JMM, कांग्रेस, राजद वंशवाद की राजनीति में विश्वास करते हैं, उन्होंने आदिवासी नेता चंपई सोरेन का अपमान किया।" उन्होंने आगे कहा, "झारखंड के सीएम, विधायक और JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन के सांसद भ्रष्टाचार में डूबे हैं.

bihar
PM Modi- फोटो : news4nation

Vidhansabha Election :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को घोषणा की कि अगर झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतती है तो राज्य के युवाओं को 2000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। घोषणा के अलावा, मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए तीखे हमले किए। उन्होंने कहा, "JMM, कांग्रेस, राजद वंशवाद की राजनीति में विश्वास करते हैं, उन्होंने आदिवासी नेता चंपई सोरेन का अपमान किया।" उन्होंने आगे कहा, "झारखंड के सीएम, विधायक और JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन के सांसद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।" पीएम ने यह भी कहा, "झारखंड में घोटाले उद्योग में बदल गए हैं।"


पीएम मोदी बीजेपी के संकल्प पत्र की प्रशंंसा करते हुए कहा, भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है. पीएम मोदी ने झारखंड की धरती पर हरियाणा जीत का जिक्र करते हुए कांग्रेस और इनके साथी दलों की घोषणाओं पर पर भरोसा नहीं करने का आग्रह किया.  


पीएम मोदी ने तेलंगाना और कर्नाटक का भी जिक्र किया और कहा कि तेलंगाना में भी कांग्रेस सरकार के कोरे वादों की वजह से वहां की जनता पस्त पड़ गई है. कर्नाटक में जो कुछ हो रहा है उसे तो कांग्रेस के भीतर ही तमाम घमासान मचा है. कांग्रेस के जो अध्यक्ष हैं उन्होंने ही मान लिया है कि कांग्रेस झूठी गारंटी देता है.


पीएम मोदी का गढ़वा में रैली को संबोधित करने के बाद रांची आने का कार्यक्रम है और वहां से वह चाईबासा जाएंगे जहां उनका दोपहर करीब 2.30 बजे एक और रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती तो की ही गई है, कई विशेष इंतजाम भी किए गए हैं. आतंकवाद निरोधी दस्ता (Anti Terrorist Squad) को 5 HIT टीम उपलब्ध करवाई गई है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Editor's Picks