बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Wakf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल के विरोध में हैं सीएम नीतीश ! राबड़ी देवी का बड़ा दावा, राजद का विधान परिषद में हंगामा

वक्फ बिल पर राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से चुप्पी तोड़ने को कहा. राबड़ी देवी ने कथित दावा किया नीतीश कुमार इस बिल का विरोध कर रहे हैं, इसलिए चुप हैं. वह समर्थन में रहते तो, जरूर बोलते.

Wakf Amendment Bill
Wakf Amendment Bill- फोटो : news4nation

Wakf Amendment Bill : वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ गुरुवार को विधान परिषद में नीतीश सरकार पर राजद हमलावर हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले राजद की राबड़ी देवी नेतृत्व में पार्टी के विधान पार्षद सदस्यों ने सदन के बाहर नारेबाजी की. अपने प्रदर्शन के दौरान राजद नेताओं ने 'वक्फ संशोधन बिल 2024 वापस लो-वापस लो' के नारे लगाए और पोस्टर लहराए. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाया. 


हालाँकि विधान परिषद के सभापति ने इसे सदन के बाहर का मुद्दा बताते हुए स्थगन प्रस्ताव को गैर अनुचित करार दिया. वक्फ बिल पर  राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से चुप्पी तोड़ने को कहा. राबड़ी देवी ने कथित दावा किया नीतीश कुमार इस बिल का विरोध कर रहे हैं, इसलिए चुप हैं. वह समर्थन में रहते तो, जरूर बोलते.


वहीं विधान परिषद में  वक्फ संशोधन बिल के विरोध में विपक्षी सदस्य बेल में पहुंचे और हंगामा किया. सदन में अन्य सदस्यों में एमएलसी संजीव कुमार सिंह ने कोसी नदी में गाद का मामला उठाया.  इस पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि  हमें उम्मीद है कि राष्ट्रीय गाद प्रबंधन नीति जल्द बनेगी. इससे बिहार की सभी नदियों में गाद की समस्या का समाधान हो जाएगा. उन्होंने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सबसे पहले इस दिशा में बैठकें हुई थी. 


सदन में एमएलसी शशि यादव ने पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में काम के दौरान तीन मजदूरों की मौत का मामला उठाया . साथ ही मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुद्दा उठाया. इस पर मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित मजदूरों को 13 लाख 24 हजार रुपए बिहार सरकार ने दिए हैं. वहीं DLC कंपनी से दो लाख दाह संस्कार के लिए दिलवाया गया है.  सर्वेश कुमार ने बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन का सवाल उठाया . 


Editor's Picks