Bihar News : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने नड्डा द्वारा दिल्ली में बसे बिहारियों की तुलना रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों से किए जाने पर कड़ी निंदा की।
साथ ही आयुष्मान कार्ड योजना के तहत उनके बयान को भी लेकर तल्ख तेवर में दिखें और उन्होंने कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष के द्वारा यह कहना कि 500 के टिकट में 5 लाख का इलाज करा के दिल्ली से जाने वाले बिहारियों और पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनानी चाहिए ये वैसा है जैसे देश में कोई कानून नाम की चीज नहीं है। इस बयान के साथ बिहारियों को घुसपैठियों से तुलना करने को उन्होंने देशद्रोही बयान करार दिया।
दिल्ली में छठ पर बड़ी घोषणा
अखिलेश सिंह ने कहा कि दिल्ली में बसे पूर्वांचल और बिहार के लोगों के प्रति शीला दीक्षित ने जितना काम किया उसे कांग्रेस पार्टी सरकार बनते आगे बढ़ाएगी और स्वर कोकिला दिवंगत लोकगायिका शारदा सिन्हा के नाम पर दिल्ली में छठ महापर्व पर महाकुंभ के तर्ज पर यमुना के किनारे छठ को समर्पित जिला का निर्माण करेगी जिससे बिहार के लोगों का आप सरकार द्वारा छठ मनाने से देने से इंकार करने की उनकी नीति का खात्मा किया जा सकेगा।
उन्होंने पूर्वांचल और बिहार के लोगों से दिल्ली के आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के हाथ का साथ देने की अपील भी संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से की।