Pragati Yatra: प्रगति यात्रा की तैयारी का निरीक्षण कमिश्नर और डीआईजी ने किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 जनवरी को प्रगति यात्रा के तहत वैशाली के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवां गांव का दौरा करेंगे। इस कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहा है। सीएम के आगमन को ध्यान में रखते हुए कई वरिष्ठ अधिकारी नगवां गांव का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कमिश्नर सरवणन एम, तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा, वैशाली के डीएम यशपाल मीणा और एसपी ललित मोहन शर्मा नगवां गांव पहुंचे।
उन्होंने सीएम के आगमन के लिए उच्च विद्यालय परिसर में हैलीपेड, पंचायत सरकार भवन, मनरेगा भवन, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, निर्माणाधीन बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट, तालाब, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, मौना पुल और स्थानीय विधायक के आवास का निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान एसपी, एसडीपीओ और अन्य पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री की सुरक्षा के संबंध में कई निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के सुरक्षा दल के अधिकारियों ने शनिवार की शाम से ही क्षेत्र को घेर लिया और हर स्थान की मेटल डिटेक्टर से जांच की। मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल ने नगवां गांव का दौरा किया। इस अवसर पर डीडीसी कुंदन कुमार, हाजीपुर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ गोपाल मंडल, वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, बीडीओ प्रियंका भारती, सीओ नीलेश वर्मा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार और अन्य उपस्थित थे।