PATNA : बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव, जदयू के प्रदेश महासचिव और बड़हरा विधानसभा के प्रभारी अरविंद कुमार उर्फ़ छोटू सिं आज भोजपुर जिले के बामपली पहुंचे। वहां जेडीयू नेता दिनेश ओझा के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। दिनेश ओझा के साथ परमा राय, मुखिया राजू सिंह, विशाल कुमार, आशुतोष कुमार, दीप नारायण चौधरी, मुकुल कुमार, गुड्डू सिंह, धीरेंद्र सिंह, ऋषभ सिंह और रवि राज सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौके पर मौजूद रहे । वहीँ मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा नीतीश कुमार को 2025 में फिर से 225 का नारा लगाया गया।
इस मौके पर जदयू नेता छोटू सिंह ने कहा की पिछले 19 सालों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की दशा और दिशा बदल दी है। पिछड़ेपन, अशिक्षा और बदहाली के लिए जाने जानावाला बिहार आज विकास के मामले में मिसाल कायम कर रहा है। सड़क, शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य के साथ लगभग हर क्षेत्र में बिहार ने अभूतपूर्व विकास किया है। महिला सशक्तिकरण की बात हो या कानून व्यवस्था की। बिहार का अनुकरण अब दूसरे राज्य भी कर रहे हैं । जल जीवन हरियाली, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, साइकिल योजना, हर घर नल का जल सहित कई योजनाओं की चर्चा आज देश के अलग अलग राज्यों में की जा रही है। छोटू सिंह ने कहा की पंचायती राज संस्थाओं और सरकारी नौकरियों में महिलाओं युवतियों को आरक्षण से जहाँ महिलाओं का हौसला बढ़ा है। वहीँ राज्य में शराबबंदी महिलाओं पर अत्याचार और सड़क हादसों में कमी आई है।
जदयू नेता ने कहा की अब बिहार में डबल इंजन की सरकार है । जिसकी वजह से राज्य का विकास दुगुनी रफ़्तार से हो रहा है । केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार मिलकर विकास की नयी इबादत लिख रहे है । यहीं वजह है की बिहार में चार विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत हुई है । अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता का विश्वास नीतीश कुमार पर ही बना है । इससे नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनाना तय है।