BBCP छात्रवृत्ति Exam में 1658 छात्रों का प्रतिभा सम्मान एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
वीवीसीपी छात्रवृत्ति परीक्षा में 1658 छात्रों की अभूतपूर्व भागीदारी।प्रतिभा सम्मान एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न।
पूर्णिया : विद्या विहार करियर प्लस द्वारा आयोजित वीवीसीपी-सैट छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणामों की घोषणा एवं विशेष करियर काउंसलिंग कार्यक्रम 20 नवंबर को जिला ऑडिटोरियम, पूर्णिया में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस परीक्षा में कुल 1658 छात्रों की ऐतिहासिक भागीदारी दर्ज की गई।
संस्थान के डायरेक्टर श्री प्रशांत शंकर ने बताया कि पूर्णिया एवं सीमांचल के लगभग सभी प्रमुख विद्यालयों—जैसे वीवीआरएस, अररिया जेएनवी, ब्राइट करियर, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल, एस.आर.डी.ए.वी., सरस्वती विद्या मंदिर, केंद्रीय विद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल, डीएपीएस, ब्राइट फ्यूचर स्कूल, आज़ाद नेशनल अकादमी, टॉपर्स प्वाइंट तथा अन्य शिक्षण संस्थानों—के प्राचार्य, उपप्राचार्य, शिक्षक एवं प्रशासक इस आयोजन में शामिल हुए तथा अपने उत्साहपूर्ण सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में देश के शीर्ष दस करियर काउंसलर्स में शामिल, प्रतिष्ठित करियर विशेषज्ञ श्री विकास कुमार ने विद्यार्थियों को करियर चयन, लक्ष्य निर्धारण और भविष्य की योजना से संबंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ:
* वीवीसीपी-सैट के परिणाम की घोषणा
* योग्य एवं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
* उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की सूची का विमोचन, जिसमें सुपर ट्वेंटी-फोर के नाम भी शामिल थे
इस अवसर पर प्रशांत शंकर ने संस्थान के छात्रों भास्कर आर्य, राघव मिश्रा, अभय कुमार साह, अंशु भगत की आईआईटी, नीट, आईओक्यूएम, रामानुजन मैथमैटिक्स टैलेंट टेस्ट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को भारत के अग्रणी करियर विशेषज्ञ विकास कुमार से प्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्हें सही करियर स्ट्रीम चुनने, लक्ष्य तय करने और भविष्य की रणनीति बनाने संबंधी अत्यंत उपयोगी सुझाव मिले।
कार्यक्रम का समापन वीवीजीआई के सचिव श्री राजेश मिश्रा के द्वारा किया गया। इस आयोजन के प्रति संतोष प्रदर्शित करते हुए उन्होंने वीवीसीपी के लिए अनेक शुभेच्छाएं देते हुए कहा कि यह संस्था पूर्णिया एवं सीमांचल के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एक वरदान के रूप में उभरी है।समग्र रूप से, एक ही मंच पर करियर से संबंधित सभी प्रश्नों का समाधान मिलना विद्यार्थियों और अभिभावकों—दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ।