Ram Navami 2025 : पूर्णिया के बनमनखी में रामनवमी को लेकर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा, सांसद, विधायक के साथ सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
Ram Navami 2025 : पूर्णिया के बनमनखी में रामनवमी शोभा समिति की ओर से भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें विभिन्न हिंदू सामाजिक संगठनों के कार्यकर्त्ता शामिल हुए....पढ़िए आगे

PURNEA : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर रविवार को रामनवमी शोभा समिति द्वारा भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सबसे भव्य तरीके से विहिप, बजरंगदल के कार्यकता बैनर लेकर आगे-आगे चल रहे थे। रामनवमी में पूरा बनमनखी भगवामय नजर आ रहा था। शोभायात्रा को विभिन्न हिंदू सामाजिक संगठनों ने रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर से रवाना किया जो नेहरू चौक होते हुए मीलपट्टी, मंगलचंद चौक, कोशी प्रजेक्ट, बस स्टैंड, विशाल बजरंगबली, राजहाट, मवेशी हाट, प्रकाश मेडिकल के अलावे बनमनखी नगर परिषद के विभिन्न चौक-चौराहे होते हुए पुनः रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में समाप्त की गयी। शोभायात्रा में पारंपरिक शस्त्रों, घोड़े, ढाक, झांकी, ड्रोन केमरा, मोटरसाइकिल, बैंड बाजा एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा का नेतृत्व रामनवमी शोभा समिति के अध्यक्ष गुड्डू चौधरी द्वारा किया गया।
शोभायात्रा में शहर के अलावे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोग जुलूस में शामिल हुए। रामनवमी शोभायात्रा में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। वहीं रामनवमी शोभायात्रा में स्थानीय विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि सैकड़ों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होकर नगर भ्रमण किया। उन्होंने कहा सनातन धर्म हमारी संस्कृति है। इसको बचाए रखना हमलोगों का पहला कर्तव्य है। इसे हम किसी भी परिस्थिति में मिटने नहीं देंगे। वहीं नगर परिषद के मुख्य पार्षद संजना देवी, सभापति प्रतिनिधि नरेश यादव भी शामिल हुए। इसके अलावा, विहिप, बजरंग दल, विभिन्न राजनीतिक दल, अभाविप के कार्यकर्त्ता शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते पारंपरिक शस्त्रों के साथ श्रद्धालुओं ने करतब भी दिखाया। शोभायात्रा में शामिल तरह-तरह के झांकियों की एक झलक पाने के लिए शहर की सड़कों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा में शामिल बंगाल की झांकियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायात्रा में भक्तो के द्वारा घंटो जय श्री राम, जय शिया राम, जय बजरंगबली के नारों के अलावा पूरा बनमनखी भगुवामय नजर आ रहा था। शोभायात्रा में शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह पानी-शर्वत, खीर, खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी।
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर नगर की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चुस्त दुरुस्त दिखी। अनुमंडल प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारीयों व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। शोभायात्रा में स्वास्थ्य विभाग, अग्निशामक की टीम भी थी। इस जुलूस के साथ एसडीओ चन्द्रकिशोर सिंह, एसडीपीओ सुबोध कुमार, डीसीएलआर रंजना भारती, बीडीओ अशोक कुमार, मनरेगा पीओ रविन्द्र कुमार तांती, सीओ अजय कुमार रंजन, आरओ बालकृष्ण भारद्वाज, थानाध्यक्ष संजय कुमार के अलावा सभी पदाधिकारी साथ-साथ चल रहे थे।
साक्षी झा की रिपोर्ट