bihar constable died in accident - चार साल की बेटी को सिपाही पिता ने किया जल्द लौटकर आने का वादा, लेकिन कुछ घंटे बाद आई बुरी खबर...

bihar constable died in accident - परिवार से मिलकर ड्यूटी पर लौट रहे कांस्टेबल को ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। हादसे के कुछ घंटे पहले उसने बेटी से जल्द घर आने का वादा किया था।

bihar constable died in accident - चार साल की बेटी को सिपाही

Patna/purnia – पटना से ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पूर्णिया जा रहे बिहार पुलिस के सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा शनिवार सुबह सुपौल और  फारबिसगंज बॉर्डर के पास  हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने सिपाही को टक्कर मार दी। मृत सिपाही का परिवार   पटना  में ही रहता है। हादसे की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूर्णिया पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई।

सरकारी काम से आया था पटना

जानकारी के मुताबिक, मृतक हवलदार चालक की पहचान पटना जिले के बिहटा निवासी ब्रजनन्दन राय के पुत्र मिथिलेश कुमार (34) के रूप में हुई है। वे पूर्णिया पुलिस लाइन में 2017 बैच के हवलदार चालक के रूप में कार्यरत थे। एक दिन पहले शुक्रवार को वे FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) से जुड़े कार्य के लिए अपने सहयोगी इंद्रजीत कुमार के साथ सरकारी गाड़ी से पटना आए थे। इस दौरान वे अपने घर भी गए और परिवार से मुलाकात की। 

चार साल की बेटी  को जल्द लौटने का किया वादा

मिथिलेश कुमार की चार वर्षीय बेटी उनसे बिछड़ने पर रो पड़ी थी, जिस पर उन्होंने बेटी को दिलासा देते हुए कहा था कि जल्द छुट्टी लेकर वापस आएंगे और साथ में समय बिताएंगे। लेकिन किसी को यह आभास नहीं था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी। 

Nsmch
NIHER

जैसे ही मिथिलेश की मौत की सूचना परिजनों को मिली, घर में मातम छा गया। उनके भतीजे ज्योति कुमार ने बताया कि चाचा की आखिरी बातें अब भी कानों में गूंज रही हैं। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और 2020 में उनका विवाह हुआ था। उनकी एक चार साल की बेटी है, जो बार-बार पिता को पुकार रही है।

कैसे हुआ हादसा
 पटना से पूर्णिया लौटते वक्त शनिवार सुबह करीब चार बजे सुपौल और फारबिसगंज बॉर्डर के पास मिथिलेश कुमार थोड़ी देर के लिए शौच के लिए रुके थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। उन्हें गंभीर अवस्था में पूर्णिया के मैक्स 7 अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
 पोस्टमार्टम के बाद मिथिलेश कुमार के पार्थिव शरीर को पूर्णिया पुलिस लाइन लाया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा, एएसपी आलोक रंजन, लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार, ट्रैफिक डीएसपी कौशल कुमार कमल सहित कई पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। पूरे माहौल में शोक और सम्मान का भाव स्पष्ट दिख रहा था।