patna - गुरूवार को बिहार के मौसम के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पटना सहित बिहार के कई जिलों में बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिन तीन घंटे में कई जिलों में बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। यलो अलर्ट वाले जिलों में पटना सहित 13 जिले शामिल हैं।
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जिन जिलों में अगले कुछ घंटे में बारिश हो सकती है, उसमें समस्तीपुर, पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया जिले के कुछ भाग शामिल हैं। इन जगहों पर मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन, वज्रपात, 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।