Bihar News: बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने आज सरसी रेलवे स्टेशन से पूर्णिया कोर्ट से पाटलिपुत्र के बीच नव परिचालित जनहित एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13205 अप एवं 13206 डाउन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव के शुभारंभ के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धमदाहा विधानसभा वासियों की ओर से आभार प्रकट करती हूं।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रेल मंत्री से मुलाकात कर सरसी में इस ट्रेन के ठहराव की मांग की थी। आज इस महत्वपूर्ण जनहित परियोजना का साकार होना मेरे लिए गर्व की बात है। मंत्री सिंह ने कहा कि “यह सब मेरे धमदाहा वासियों के स्नेह और आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। मैं आज इस ट्रेन के संचालन से जुड़ी खुशी को आप सभी के साथ साझा कर रही हूं।”
उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से धमदाहा समेत बनमनखी के पूर्वी इलाके समेत रानीगंज प्रखंड के सीमावर्ती इलाकों के नागरिकों को पटना तक आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। मंत्री सिंह ने कहा कि यह ट्रेन पूर्णिया जिले के पर्यटन, कनेक्टिविटी और व्यापार को और भी गति प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्र में समृद्धि आएगी।