Tej Pratap Yadav: जब फैमिली ने किया दरकिनार तो पप्पू यादव ने दिया तेज प्रताप का साथ! लालू परिवार को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर करने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। पप्पू यादव ने तेज प्रताप के प्रेम को ईमानदारी बताया और लालू परिवार से सच्चाई स्वीकारने की अपील की।

Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप को मिला पप्पू यादव का साथ- फोटो : SOCIAL MEDIA

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव की ओर से सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ 12 वर्षों के प्रेम संबंध को सार्वजनिक करने के बाद, राजद प्रमुख लालू यादव ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।साथ ही, पारिवारिक रूप से भी उनसे दूरी बना ली गई।

पप्पू यादव का खुला समर्थन: "तेज प्रताप ने झूठ नहीं बोला"

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस मामले में खुलकर तेज प्रताप यादव का समर्थन किया। उन्होंने मीडिया से कहा तेज प्रताप ने अपने प्रेम को नहीं छिपाया, बल्कि ईमानदारी से स्वीकार किया है। यह साहस है, न कि गुनाह। उनका स्पष्ट संदेश था कि समाज और राजनीति को सच्चाई के साथ खड़ा होना चाहिए, न कि उसे दंडित करना चाहिए। तेज प्रताप यादव ने न कोई अपराध किया, न ही पारिवारिक धोखा, बल्कि सत्य स्वीकारने का साहस दिखाया।

लालू यादव पर कटाक्ष

पप्पू यादव ने लालू यादव के निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि लालू यादव की राजनीतिक महत्वाकांक्षा हो सकती है, लेकिन तेज प्रताप का प्रेम कोई पाप नहीं है। उन्होंने यह भी कहा राजद के ही कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप हैं, फिर भी वे पार्टी में बने हुए हैं। लेकिन तेज प्रताप ने तो एक प्रेम संबंध को वैध रूप में सामने रखा है। इस पर उन्हें बाहर कर देना एक अतिवादी प्रतिक्रिया है।