Bihar News : पांच बच्चों और पत्नी को छोड़कर भाभी संग फरार हुआ पति, पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Bihar News : पत्नी और पांच बच्चों को छोड़कर एक शख्स अपनी भाभी के साथ फरार हो गये. इस मामले को लेकर पीडिता ने न्याय की गुहार लगाई लगायी है......पढ़िए आगे

Bihar News : पांच बच्चों और पत्नी को छोड़कर भाभी संग फरार हुआ
भाभी संग देवर फरार - फोटो : SOCIAL MEDIA

SAHARSA : जिले के महिषी थाना क्षेत्र के खोनहा गांव की महिला रजिया ने महिला थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है की मेरा पति जागो सादा पिता बालेश्वर सदा आज कई सालों से मुझे छोड़कर अपनी भाभी संग फरार है। पीड़िता महिला ने कहा की मेरा खाना पीना खर्चा सभी बंद है।  मेरे पांच छोटे छोटे बच्चे है जिसमें अभी तीन मेरे साथ है दो दुधमुंहा घर पर है।

आगे रजिया ने महिला थाना के आवेदन में कहा कि मेरा पति मुझे जान से मारना चाहते है । कई बार प्रयास भी किया मगर मैं भागती रही। कहा की पिछले सोमवार को मैं  घर में सोई थी। तभी मेरे पति ने दो बजे रात को मेरे घर में तीन बदमाशों को मेरी हत्या करने की नियत से  भेज दिया था। सभी बदमाश गलत नियत से मुझे छूने लगे। जैसे ही मेरे गले को दबाना चाहा। मैं दांत काटकर हाथ छुड़ाकर भाग निकली और बीच गांव में जाकर हल्ला किया। जिसके बाद बदमाश भाग गए।

पीड़िता ने कहा की मुखिया सरपंच सभी को इस मामले की जानकारी दी। सभी ने महिला थाना में आवेदन देने को कहा। जिसके बाद महिला थाना में आवेदन दी हूं। पीड़िता महिला ने सहरसा महिला थानाध्यक्ष सूजाता रानी से लिखित आवेदन देकर न्याय की गूहार लगाईं हैं। 

अब देखनेवाली बात होगी कि पीड़िता महिला को कब तक न्याय मिलतीं है। इस पूरी वारदात को खबर के माध्यम से देखते ही राजद नेता तनजीम अहमद ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। कहा की एनडीए की सरकार में पीड़िता महिला दर-दर की ठोकरें खा रहीं हैं। किसी को न्याय नहीं मिल रहा है। 

सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट