Bihar health - सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला कांस्टेबल की मौत, नवजात की भी टूटी सांसे

Samastipur - खबर बिहार के समस्तीपुर से जुड़ी है, जहां सदर अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई बिहार पुलिस में महिला कांस्टेबल की मौत हो गई। इस दौरान नवजात बच्चे की भी मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद स्वजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने मृतका की पहचान रोसड़ा उदयपुर के राकेश कुमार अमर की पत्नी मोनिका कुमारी के रूप में की है। वह बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर मोतिहारी जिला बल में कार्यरत थी। अभी वह मातृत्व अवकाश में थी।
बताया गया कि प्रसव पीड़ा के बाद उसे रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से गंभीर हालत को देख समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में उसे प्रसव कक्ष में ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक हो गई। चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया।
स्वजन उसे कक्ष से बाहर लेकर दूसरे अस्पताल जाने के लिए निकले ही थे कि इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई।
पहले होना था नार्मल डिलीवरी
मृतका के पति ने बताया कि चिकित्सकों ने पहले नार्मल डिलीवरी की बात कही। उसे प्रसव कक्ष में ले जाया गया। कुछ ही मिनट बाद में उसे रेफर कर दिया गया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि यदि हालत गंभीर थी तो चिकित्सकों को ससमय बताना चाहिए था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सिपाही की मौत पर स्वजनों के बीच कोहराम मचा है। अस्पताल परिसर में स्वजनों का रोते-रोते बुरा हाल बना रहा।
नहीं मिला आवेदन
नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आवेदन मिलने के बाद, उसके आधार पर छानबीन की जा रही है।