Road Accident In Bihar: बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार सारा रंजन थाना क्षेत्र के किसिदेवरा गांव से विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिवान चौक बारात गई थी। वापसी के दौरान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर बरांडा मोहन चौक के पास बारातियों की बस और एक तेज रफ्तार ट्रक की भीषण टक्कर हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, यातायात बहाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर यातायात बहाल किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
समस्तीपुर से संजीव की रिपोर्ट