BIHAR SCHOOL NEWS - स्कूल में एल्बेंडाजोल की दवा खाने के बाद छात्राओं की बिगड़ी हालत, आनन फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती
BIHAR SCHOOL NEWS - स्कूल में क्रीमी की दवा खाने के बाद छात्राओं की तबीयत खराब होने लगी। जिसके बाद आनन फानन में स्कूल प्रबंधन ने एंबुलेंस की मदद से सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं।

SASARAM - खबर सासाराम से है। जहां चेनारी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय, मल्हीपुर में कृमि की दवा एल्बेंडाजोल खाने के बाद छह लड़कियों बेहोश होने लगी। जिसको लेकर स्कूल में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। विद्यालय के हेड मास्टर ने एंबुलेंस बुलवाया तथा सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चेनारी में भर्ती कराया।
बच्चों का इलाज करने वाले डॉ. प्रिय शंकर ने बताया कि एल्बेंडाजोल कृमि की दवा खाने के बाद यह एक सामान्य लक्षण है। इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। यह दवा खाने के बाद थोड़ी बहुत उल्टी-मिचली आती है। लेकिन यह एक सामान्य लक्षण है। सभी बच्चियों ठीक है। उधर एल्बेंडाजोल दवा खाने के बाद बच्चियों के बेहोश होने की सूचना पर अभिभावक भागते-भागते विद्यालय पहुंचे। बच्चों के पेरेंट्स काफी परेशान दिखे। बाद में सभी बच्चियों को घर भेज दिया गया।
REPORT - RANJAN RAJPUT