Fake doctor - थ्री इडियट वाला सीन दोहराने की कोशिश, फर्जी डॉक्टर ने वीडियो कॉल पर कराई डिलिवरी, लेकिन प्रसुता की हुई मौत

Fake doctor - फर्जी डॉक्टर ने वीडियो कॉल के जरिए प्रसुता की डिलिवरी कराने की कोशिश की, लेकिन गलत तरीके से डिलिवरी करने के कारण प्रसुता की मौत हो गई

Fake doctor - थ्री इडियट वाला सीन दोहराने की कोशिश, फर्जी डॉ

Sasaram - खबर रोहतास जिला से है। जहां काराकाट थाना क्षेत्र के गोरारी में एक फर्जी क्लीनिक में फर्जी डॉक्टर ने वीडियो कॉल पर एक प्रसव पीड़ित महिला का ऑपरेशन कर दिया। जिस महिला की मौत हो गई। ऐसा आरोप मरीज महिला के परिजन लगा रहे हैं। हालांकि नवजात बच्चे की जान बच गई है। 

काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री  की रहने वाली 26 वर्षीय संगीता देवी को किसी आशा कार्यकर्ता ने पहले फुसलाकर सरकारी अस्पताल से एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवा दिया। बताया गया कि ऑपरेशन के दौरान महिला संगीता देवी की मौत हो गई और घटना के बाद अस्पताल में कथित डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल छोड़कर भाग गए। 

 क्लिनिक को किया गया सील

चूंकी इस घटना के बाद सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन के निर्देश पर उस फर्जी क्लिनिक को पूरी तरह से सील कर दिया गया। पीड़ित महिला की बहन का कहना है कि जब उसकी बहन का तबियत ज्यादा बिगड़ गया, तो वह डॉक्टर से रेफर करने की गुहार लगाने लगी। 

लापरवाही के कारण  हुई प्रसुता की मौत

इसके बावजूद डॉक्टर किसी अन्य डॉक्टर से वीडियो कॉल पर बात कर मरीज को दिखाने लगा तथा वीडियो कॉल पर किए गए बात के अनुसार ही इलाज शुरू कर दिया। आरोपी है कि इसी लापरवाही में महिला की मौत हो गई है। 

इस संबंध में सिविल सर्जन के निर्देश पर अस्पताल को सील कर दिया गया है। जिस आशा कार्यकर्ता ने पहले फुसलाकर महिला को फर्जी क्लीनिक में पहुंचा दिया, उस पर भी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

रिपोर्ट - रंजन कुमार