LATEST NEWS

bihar crime - जंगल से लकड़ी काटने को लेकर पूछताछ करना पड़ा भारी, आक्रोशित महिलाओ ने दो फॉरेस्ट गार्ड की कर दी धुनाई, वीडियो वायरल

bihar crime - जंगल से लकड़ी काटने को लेकर पूछताछ करना पड़ा भारी, आक्रोशित महिलाओ ने दो फॉरेस्ट गार्ड की कर दी धुनाई, वीडियो वायरल
वनकर्मियों को पिटती महिलाएं- फोटो : रंजन कुमार

sasaram - खबर रोहतास जिला से है। जहां रोहतास थाना के बंजारी में वन विभाग के दो कर्मियों की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि जंगल से कुछ महिलाएं जंगल से लकड़ी काटकर जा रही थी। यह घटना रोहतास थाना के बंजारी के पास झुनझुनू मोड की है।

जानकारी के अनुसार गश्ती में निकले वनरक्षी सच्चिदानंद कुमार तथा दीपक कुमार ने जब लकड़ी ले जा रही महिलाओं से पूछताछ करने लगे, तो महिलाएं उग्र हो गई। देखते ही देखते स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। वन विभाग के वर्दी धारी कर्मियों ने जब कार्रवाई करना चाहा तो महिलाओं ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया। 

जंगल से काटकर लाई लड़कियों तथा लाठी-डंडों से दोनों वन कर्मियों को दौरा-दौरा कर पिटाई किया। बीच सड़क पर वर्दीधारी वन कर्मियों की पिटाई से सभी भौचक्क रह गए। हालांकि इस संबंध में अभी तक वन विभाग के द्वारा फिलहाल कोई प्राथमिक इलाज नहीं की गई है। 

रिपोर्ट - रंजन कुमार

Editor's Picks