Bihar School News : स्कूल की सफाई नहीं करने पर ‘मनबढ़ू’ शिक्षक का फूटा गुस्सा, छात्र की पिटाई कर तोड़ा पैर, आक्रोशित परिजनों ने जमकर कटा बवाल

Bihar School News : बिहार में शिक्षक की अमानवीय कार्रवाई देखने को मिली है. जहाँ शिक्षक ने स्कूल की सफाई नहीं करने पर छात्र की पीटकर पैर तोड़ दिया......पढ़िए आगे

Bihar School News : स्कूल की सफाई नहीं करने पर ‘मनबढ़ू’ शिक्
शिक्षक ने छात्र का तोडा पैर - फोटो : RAJ

NALANDA : जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरारपुर में एक शिक्षक की बेरहमी ने शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर दिया। आरोप है कि शिक्षक निखिल कुमार ने छात्रों से स्कूल परिसर की सफाई कराने के दौरान सूरज कुमार नामक छात्र को केवल बरामदे में झाड़ू नहीं लगाने पर इतना पीटा कि उसका पैर टूट गया।

पीड़ित छात्र के पिता, ब्रह्मस्थान निवासी प्रकाश कुमार रविदास ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि सूरज के साथ आयुष और गोल्डन नामक दो और छात्रों की भी पिटाई की गई। घायल सूरज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने बुधवार को विद्यालय का घेराव किया और आरोपी शिक्षक को बुलाने की मांग की। हालांकि, वह स्कूल छोड़कर फरार हो गया।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि शिक्षक पर जातिसूचक गाली देने का भी आरोप है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना में दर्ज करने कराने को कहा गया है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट