सीवान में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी 2 घंटे के अंदर 2 लोगों को मारी दनादन गोली
Bihar Crime News: सीवान में बेलगाम अपराधियों ने बुधवार को कोहराम मकाह दिया और महज 2 घंटे में 2 लोगो को गोली मार दी. पहली घटना असाव थाना क्षेत्र की है जबकि दूसरा मामला महादेवा ओपी थाना क्षेत्र का है.

N4N डेस्क: बिहार के सीवान जिले में दो घंटों के अंदर बदमाशों ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों को गोली मार दी. इन घटनाओं से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पहली घटना: वीआईपी पार्टी कार्यकर्ता को गोली
पहली घटना असांव थाना क्षेत्र के सिंहपुर की है. बुधवार (24 सितंबर, 2025) देर शाम वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता राहुल साहनी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. उन्होंने घायल राहुल को तुरंत सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. राहुल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.परिजनों के अनुसार, कुछ दिनों पहले राहुल का गांव में बाइक चलाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. पुलिस ने इसी विवाद के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दूसरी घटना: टहलने निकले युवक को गोली मारी
दूसरी घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के दारोगा हाता की है. यहां एक युवक श्रीराम सिंह को टहलते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. श्रीराम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विवाद का कारण: परिजनों का कहना है कि श्रीराम का किसी से कोई विवाद नहीं था. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का भी गठन किया है.