Siwan News: पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया गहरा शोक, सरकार से की सुरक्षा मजबूत करने की अपील
Siwan News: पूर्व सांसद मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Siwan News:कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देशवासियों के सम्मान में आज पूरा देश शोकाकुल है। इस हृदयविदारक घटना पर पूर्व सांसद मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने गहरा दुख व्यक्त किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मीडिया से बातचीत करते हुए हिना साहब ने कहा कि "मैं इस भयावह घटना से अत्यंत व्यथित हूं। जो वीर इस हमले में शहीद हुए हैं, उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस कठिन समय में संबल दें।"
हिना शहाब ने घटना पर सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि सरकार सतर्क रहती और समय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करती, तो इतनी बड़ी क्षति से बचा जा सकता था। उन्होंने कहा कि "सरकार की पहली प्राथमिकता देशवासियों की सुरक्षा होनी चाहिए। हमें ऐसी ठोस रणनीति तैयार करनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी नागरिक आतंकवाद का शिकार न हो।"
हिना शहाब ने जोर देकर कहा कि हमें मिलकर एक ऐसा भारत बनाना है जहां हर नागरिक खुद को सुरक्षित और सम्मानित महसूस कर सके। उन्होंने कहा,"देश की एकता और अखंडता के लिए हम सबको एकजुट होकर काम करना होगा। शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।"
हिना शहाब ने एक मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया और आतंकी हमले में शहीद हुए देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Report:Tabish Irshad